Lakhisarai: ब्रह्मपुत्र मेल में मिले 260 कछुए, यूपी का तस्कर गिरफ्तार

बिहार के लखीसराय में चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. पूरे राज्य में बसों, ट्रेनों, सड़कों सभी जगहों पर चेकिंग अभियान चल रहा है. इसी चेकिंग अभियान के दौरान ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से 260 कछुए बरामद किए गए. इन कछुओं की तस्करी कर रहे यूपी के तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
260 Turtles found in Brahmaputra Mail 260 Turtles found in Brahmaputra Mail

aajtak.in

  • लखीसराय,
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST
  • मिर्जापुर से कछुए बंगाल के मालदा ले जा रहा था
  • मनकट्ठा स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने पकड़ा
  • लखीसराय स्टेशन पर कछुए और तस्कर वन विभाग को सौंपे

बिहार के लखीसराय में चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. पूरे राज्य में बसों, ट्रेनों, सड़कों सभी जगहों पर चेकिंग अभियान चल रहा है. इसी चेकिंग अभियान के दौरान ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से 260 कछुए बरामद किए गए. इन कछुओं की तस्करी कर रहे यूपी के तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर और कछुओं को वन विभाग के हवाले कर दिया है. इस मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि उप-निरीक्षक हरिकेश मीणा के नेतृत्व में एक टीम पटना से क्यूल आ रही थी. तभी उन्हें मनकट्ठा स्टेशन के पास ब्रह्मपुत्र स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में सीट के नीचे बोरे में बंद कुछ सामान रखा हुआ दिखा. 

Advertisement

बोरे देखने पर जांच टीम को संदिग्ध लग रहे थे. उन्होंने वहां बोगी में बैठे हुए यात्रियों से पूछा कि ये बोरे किसके हैं तो यात्रियों ने एक आदमी की तरफ इशारा किया. जब पुलिस ने उस शख्स से पूछताछ की तो उसने अपना नाम बबलू कुमार बताया. वह सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. जब पुलिस ने उस बोरे के बारे में पूछा तो उसने बताया कि सभी 9 बोरे में कछुए बंद हैं. इसे हम मिर्जापुर से लेकर आ रहे हैं. इनको मालदा ले जाकर बेचेंगे. 

देखें: आजतक LIVE TV

पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि जैसे ही गाड़ी लखीसराय पहुंची हमने सारे कछुओं को नीचे उतरवा लिया. तस्कर ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया था. उसे गिरफ्तार कर वन विभाग के हवाले कर दिया. साथ इन कछुओं को भी वन विभाग को सौंप दिया गया. (इनपुट- विनोद कुमार गुप्ता)

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement