बैग में पिस्टल लेकर दिल्ली मेट्रो में प्रवेश कर रहा था युवक, सुरक्षा जांच में चढ़ा CISF के हत्थे

27 नवंबर को सुबह के लगभग 11: 30 बजे एक शख्स हैंड बैग लेकर कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. सुरक्षा जांच के लिए अपने बैग को एक्स रे स्क्रीनिंग मशीन में रख दिया जिसके बाद CISF को उसके बैग में हथियार होने की जानकारी मिल गई.

Advertisement
मेट्रो में हथियार लेकर प्रवेश की कोशिश मेट्रो में हथियार लेकर प्रवेश की कोशिश

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST
  • हथियार के साथ युवक ने दिल्ली मेट्रो में प्रवेश करने की कोशिश की
  • CISF की जांच में पकड़ा गया आरोपी, हथियार जब्त

दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर उस वक्त सनसनी मच गई जब सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ ने एक व्यक्ति के बैग से देशी पिस्टल और एक 8 एमएम कैलिबर की गोली बरामद की.

दरअसल 27 नवंबर को सुबह के लगभग 11: 30 बजे एक शख्स हैंड बैग लेकर कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement

उस युवक ने सुरक्षा जांच के लिए अपने बैग को एक्स रे स्क्रीनिंग मशीन में रख दिया जिसके बाद CISF को उसके बैग में हथियार होने की जानकारी मिल गई. 

बैग की एक्स-रे स्क्रीनिंग के दौरान, सीआईएसएफ कर्मियों ने बैग के अंदर एक पिस्तौल की तस्वीर देखी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कन्वेयर बेल्ट को रोका और मामले की जानकारी अपने शिफ्ट इंचार्ज को दी. यात्री की मौजूदगी में बैग की जांच की गई तो बैग के अंदर से एक देशी पिस्तौल के साथ एक गोली मिली.

शख्स की पहचान  प्रतापगढ़ (यूपी) निवासी आशु यादव के रूप में हुई, जिसकी उम्र लगभग 19 साल है. पूछताछ करने पर उसने बताया कि वो यूपी से गुरुग्राम में बढ़ई का काम करने आया था. पूछताछ में बरामद पिस्टल के बारे में आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.

Advertisement

आशु यादव ने बताया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी. आरोपी के पिस्टल को और गोली को जब्त कर उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement