दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर उस वक्त सनसनी मच गई जब सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ ने एक व्यक्ति के बैग से देशी पिस्टल और एक 8 एमएम कैलिबर की गोली बरामद की.
दरअसल 27 नवंबर को सुबह के लगभग 11: 30 बजे एक शख्स हैंड बैग लेकर कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था.
उस युवक ने सुरक्षा जांच के लिए अपने बैग को एक्स रे स्क्रीनिंग मशीन में रख दिया जिसके बाद CISF को उसके बैग में हथियार होने की जानकारी मिल गई.
बैग की एक्स-रे स्क्रीनिंग के दौरान, सीआईएसएफ कर्मियों ने बैग के अंदर एक पिस्तौल की तस्वीर देखी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कन्वेयर बेल्ट को रोका और मामले की जानकारी अपने शिफ्ट इंचार्ज को दी. यात्री की मौजूदगी में बैग की जांच की गई तो बैग के अंदर से एक देशी पिस्तौल के साथ एक गोली मिली.
शख्स की पहचान प्रतापगढ़ (यूपी) निवासी आशु यादव के रूप में हुई, जिसकी उम्र लगभग 19 साल है. पूछताछ करने पर उसने बताया कि वो यूपी से गुरुग्राम में बढ़ई का काम करने आया था. पूछताछ में बरामद पिस्टल के बारे में आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.
आशु यादव ने बताया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी. आरोपी के पिस्टल को और गोली को जब्त कर उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:
अरविंद ओझा