MP: घर से 1 किमी की दूरी पर 12 साल की बच्ची से 'रेप', पेड़ से लटकाया शव

मध्य प्रदेश के विदिशा जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर जंगल में एक बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई. 12 साल की बच्ची की लाश पेड़ पर लटकी मिली.

Advertisement
12 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images) 12 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

हेमेंद्र शर्मा

  • विदिशा,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • जंगल में पेड़ से लटकती हुई मिली बच्ची की लाश
  • मां के पीछे-पीछे जंगल में गई थी 12 साल की बच्ची
  • एक संदिग्ध युवक से पूछताछ कर रही है पुलिस

मध्य प्रदेश के विदिशा जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर जंगल में एक बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई. 12 साल की बच्ची की लाश पेड़ पर लटकी मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में पुलिस ने गांव के ही एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि 12 साल की बच्ची सुबह 11 बजे तक घर पर ही थी. उसने पिता से कहा कि वह अपनी मां के साथ जंगल में जा रही है. इसके बाद वह घर से निकल गई. पिता ने सोचा कि बेटी मां के साथ उसका पीछे-पीछे जंगल में चली गई है. हालांकि मां को इस बात की जानकारी नहीं थी, कि बच्ची उसके पीछे आ रही है. जंगल से जब महिला लौटकर आई, तो बच्ची उसके साथ नहीं थी. 

Advertisement

पति ने जब पत्नी से बच्ची के बारे में पूछा तो उसे कुछ नहीं पता था. इसके बाद घबराए मां-बाप ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया. इसके बाद ग्रामीणों के साथ मां-बाप बच्ची को तलाशते हुए जंगल की ओर पहुंचे, जहां बच्ची की लाश संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटकी मिली. उसके हाथ बंधे हुए थे. दुपट्टे से बांधकर बच्ची की लाश को पेड़ पर लटकाया गया था. 

वहीं बच्ची की लाश इस हालत में मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बच्ची की लाश को पेड़ से उतारने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस सूत्रों की मानें तो बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या की आशंका है. इस मामले में पुलिस ने गांव के ही रहने वाले युवक को शक के आधार पर हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच में जुटे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोई एक व्यक्ति बच्ची की हत्या कर पेड़ पर लाश नहीं लटका सकता है.

Advertisement

एसपी विनायक शर्मा ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा, फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement