पार्सल के जरिए 97 तलवारों की होम डिलीवरी देख पुलिस भी रह गई दंग और फिर...

कूरियर से 100 से ज्यादा हथियारों की डिलीवरी देखकर महाराष्ट्र पुलिस भी हैरान रह गई. यह घटना पिंपरी चिंचवड़ की है जहां एक कूरियर कंपनी को दो बॉक्स संदिग्ध लगे तो उन्होंने उसकी जांच की. शक बढ़ने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और जब पुलिस की मौजूदगी में उसे खोला गया तो उसमें से 97 तलवार समेत अन्य हथियार बरामद किए गए.

Advertisement
97 से ज्यादा तलवार बरामद 97 से ज्यादा तलवार बरामद

समीर एस शेख

  • पुणे,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • महाराष्ट्र में मिला हथियारों का जखीरा
  • कूरियर के जरिए 97 तलवारों की होम डिलीवरी

लोग अपनी सुविधा के लिए घर बैठे ऑनलाइन जरूरत के सभी सामान मंगवाते हैं लेकिन एक शख्स ने जो मंगवाया वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल महाराष्ट्र में कूरियर कंपनी में आए 3 अलग-अलग पार्सल के भीतर से 97 तलवारें, 2 कुकरी, और 9 मयान मिले हैं जिसके बाद पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक DTDC नामक कूरियर कंपनी में कर्मचारियों को दो बॉक्स पर शक हुआ. उन्होंने इसकी जानकारी कंपनी के रीजनल मैनेजर रंजीत कुमार सिंह को दी जिसके बाद मैनेजर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जब दोनों संदिग्ध बॉक्स की स्कैनिंग की गई तो शक बढ़ने पर बॉक्स को खोलने का फैसला लिया गया. 

दोनों बॉक्स के खुलते ही पुलिस का सिर चकरा गया क्योंकि इन दोनों बॉक्स में 92 तलवार, 2 कुकरी, और 9 मयान बरामद की गई. इसके बाद कूरियर भेजने वाले उमेश सुध (40 ग्रीन एवेन्यू, अमृतसर, पंजाब) और पार्सल की डिलीवरी लेने वाले अनिल होन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहने वाला है.

पुलिस के मुताबिक एक बोरी के भीतर लपेटी हुई 5 अन्य तलवारें भी पुलिस टीम के हाथ लगी है जो मनिंदर खालसा फोर्स के द्वारा अमृतसर के रहने वाले आकाश पाटिल के पते पर भेजी गई थी.

Advertisement

इन तलवारों को अवैध तरीके से खरीदने और बेचने वाले चारों आरोपियों के खिलाफ अब पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.

कूरियर कंपनी के जरिए अवैध तरीके से मिले हथियारों के इस जखीरे को राज्य में होने वाले चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. पुलिस के मुताबिक बरामद हथियारों की कुल कीमत 3 लाख 22 हजार रुपए है.

जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी ऐसे हथियार कूरियर कंपनी के जरिए दूसरे शहरों में पहुंचाए गए थे. अब पुलिस जांच में जुटी हुई है कि उस वक्त इसका खरीदार कौन था.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement