Advertisement

क्राइम न्यूज़

बिहार: सवाल पूछने पर बाइक सवार बोला Shutup, पुलिसवालों ने सरेआम जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

मणिभूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 10 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST
  • 1/6

बिहार के मुजफ्फरपुर से पुलिस की गुंडागर्दी का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी बाइक सवार दो लोगों पर सरेआम थप्पड़ मार रही है. यह वीडियो सोमवार देर रात काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर का बताया जा रहा है. 

  • 2/6

बाइक पर दो लोग सवार हैं एक युवक और दूसरा अधेड़ उम्र का शख्स है. रास्ते में पुलिसकर्मियों की गाड़ी खड़ी हुई है. रात का 11 बजे का समय है और पूछताछ के लिए बाइक सवार को रोका जाता है. पुलिस वाले बाइक पर बैठे शख्स से सवाल करते हैं कि इतनी रात कहां जा रहे हो. इस पर बाइक पर बैठा युवक कुछ बोलता है. बस पुलिस वालों को गुस्सा आ जाता है और वो जोर जोर से उसे डांटने लगता है. 

  • 3/6

इतने दूसरा पुलिसकर्मी आता है और बाइक पर बैठे युवक को पीटने लगता है. बाइक पर पीछे बैठा अधेड़ उम्र का शख्स पुलिस वालों से गुस्सा शांत करने के लिए कहता  है और हाथ जोड़कर माफी मांगता है. लेकिन पुलिस वाले उसे धक्का और थप्पड़ मारते है फिर उसे जबरन गाड़ी में बैठा लेता है. 

Advertisement
  • 4/6

दोनों शख्स पुलिस से माफी मांगते हैं और कुछ बातचीत करने की कोशिश करते हैं. मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी अपनी बेल्ट निकाल लेता है. युवक को धक्का मारकर गाड़ी में बैठा लेता है. इस पूरी घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने अपनी घर की छत से बनाकर वायरल कर दिया. 

  • 5/6

ऐसा कहा जा रहा है कि इस घटना में शामिल एक पुलिस पदाधिकारी मुजफ्फरपुर में तैनात है. रात में गश्त के दौरान जब पुलिसकर्मी ने बाइक सवार को रोका था. उससे रात में घूमने का कारण पूछा तो वो पुलिस से ही बदसलूकी करने लगा और शटअप बोलने लगा. जिसके बाद पुलिस को इनके साथ सख्ती से पेश आना पड़ा. 

  • 6/6

वहीं इस मामले पर सिटी एसपी का कहना है कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. जिसकी जांच की जा रही है इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement