Advertisement

क्राइम न्यूज़

रायबरेली: ईयरफोन बना मौत की वजह, तेज रफ्तार ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया युवक

शैलेन्द्र प्रताप सिंह
  • रायबरेली ,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक दर्दनाक घटना घटी है. एक युवक कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था. कान में लीड लगाने की वजह से उसे कुछ सुनाई नहीं दिया और ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी ही मौत हो गई. 

(फोटो- शैलेन्द्र प्रताप सिंह)

  • 2/5

बताया जा रहा है कि युवक सुबह के समय कान में लीड लगाकर पर  रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था. उसी समय तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन ने उसे जोरदार टक्कर मारी दी. टक्कर इतनी तेज थी कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस हादसे के बाद अगल-बगल के लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए और लोगों में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

  • 3/5

पुलिस का कहना है कि मृतक गोलू देदौर का रहने वाला था और किसी काम के लिए घर से निकला था. जैसे ही वो शरह कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचा  रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया. शख्स ने दोनों कानों में ईयरफोन की लीड लगा रखी थी. 

Advertisement
  • 4/5

रायबरेली के सीओ सदर राघवेंद्र चतुर्वेदी का कहना है कि युवक की मौत की वजह कानों में लगा ईयरफोन लग रहा है. जिसकी वजह से उसे ट्रेन की तेज आवाज भी सुनाई नहीं दी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

  • 5/5

वहीं इस दर्दनाक घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. जवान युवक की मौत से परिवार में मातम परसा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement