Advertisement

क्राइम न्यूज़

फर्रुखाबाद: बिस्तर पर शौच करता था 5 साल का मासूम भतीजा, सगी ताई ने पीट-पीटकर की हत्या

फिरोज़ खान
  • फर्रुखाबाद,
  • 09 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST
  • 1/5

फर्रुखाबाद में रिश्तों को तार- तार करने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक सगी ताई ने अपने मासूम 5 साल के भतीजे की पीट-पीटकर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद  मासूम के शव को अपने पिता की मदद से जंगल में गाड़ दिया. मासूम बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अक्सर बिस्तर पर शौच कर देता था. 

(फोटो आजतक)

  • 2/5

पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए ताई और उसके पिता को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर मासूम के शव को बरामद कर लिया है. पूरा मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के न्यू फौजी कॉलोनी का है, जहां आरोपी महिला के साथ उसका 5 साल का भतीजा यश प्रताप रहता था. बच्चे की मां का निधन हो चुका था, जिसके चलते उसके पिता ने बच्चे को उसकी ताई के पास पालन पोषण के लिए छोड़ दिया था. 

  • 3/5

पुलिस ने बताया कि बच्चा अक्सर बिस्तर पर शौच कर देता था. उसकी ताई को सफाई करनी पड़ती थी. बीते 6 फरवरी को मासूम बच्चे ने बिस्तर पर शौच कर दिया. जिसके बाद ताई इतनी नाराज हो गई कि उसने यश को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. मौत होने पर ताई ने इस बात की सूचना अपने पिता कायमगंज के जिजुटा निवासी राम बहादुर को दी. पिता ने अपनी बेटी का साथ देते हुए मासूम के शव को बैग में ले जाकर गांव के जंगल में गड्ढा खोद कर दबा दिया. जिसके बाद ताई ने बच्चे के अपहरण की सूचना पुलिस को दी.

Advertisement
  • 4/5

इस मामले की जांच के दौरान पुलिस के शक की सुई बच्चे की ताई पर गई. पुलिस की सख्ती के आगे वो टूट गई और उसने हत्या का सारा रोज खोलकर रख दिया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव को जंगल से बरामद कर ताई और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है. 

  • 5/5

वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के न्यू फौजी कॉलोनी निवासी एक 5 वर्षीय बच्चे के गायब होने की सूचना प्राप्त  हुई थी. जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई. जांच के दौरान बच्चे की ताई पर शक जाहिर हुआ. जिसके आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर महिला ने 5 साल के भतीजे की हत्या की बात स्वीकार कर ली. 

Advertisement
Advertisement