Advertisement

क्राइम न्यूज़

MP: शराबी पति ने पत्नी की हथेली और पैर का पंजा फरसे से काटा, डॉक्टर कर रहे जोड़ने की कोशिश

aajtak.in
  • भोपाल,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • 1/5

मध्य प्रदेश के भोपाल से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक पति ने नशे में ऐसी हैवानियत भरी वारदात को अंजाम दिया जिसे देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. दरअसल, पत्नी के चरित्र पर शक के चलते एक 32 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी के दाहिने हाथ की हथेली और दाहिने पैर के पंजे को फरसे से काट डाला. पड़ोसियों ने जब घर से चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनी तो पुलिस को सूचना दी. आनन फानन में पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस महिला की कटी हुई हथेली और पंजा डॉक्टरों को सौंपा. 

  • 2/5

डॉक्टरों का कहना है कि इन्हें जोड़ा जा सकता है जिसके चलते डॉक्टरों ने देर रात ऑपरेशन शुरू किया. जानकारी के मुताबिक, ये मामला भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र का है. पुलिस के अनुसार, आरोपी को अपनी पत्नी पर किसी दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध होने का संदेह था. पति को शक था कि वह किसी से फोन पर बात करती है जिसके चलते दोनों में बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि नशे में पति ने महिला पर फरसे से हमला कर दिया.

  • 3/5

निशातपुरा पुलिस स्टेशन के अधिकारी महिंदर सिंह चौहान का कहना है कि आरोपी का नाम प्रीतम सिंह सिसोदिया है. वह अपने बेटे के साथ निशातपुरा के पारस कॉलोनी के घर में रहता था. वह मेहनत-मजदूरी का काम करता था. उसकी पत्नी इंदौर के एक कारखाने सुपरवाइजर के रूप में काम करती थी और छुट्टी के दिनों में भोपाल आती थी. इसी वजह से वह मंगलवार के दिन भी भोपाल में थी और रात लगभग 11.30 बजे आरोपी नशे की हालत में उसके घर में घुस गया.

Advertisement
  • 4/5

अधिकारी महिंदर सिंह चौहान ने आगे बताया कि आरोपी को अपनी पत्नी पर शक था और वह किसी से फोन पर बात करती है. जब पीड़िता ने पति की गालियों पर बहस की तो आरोपी आग बबूला हो गया. आरोपी ने उसके दाहिने हाथ और दाहिने पैर को कुल्हाड़ी से काट दिया और आरोपी ने उसके सिर को काट देने की धमकी दी. मदद के लिए रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी उसके बचाव के लिए पहुंचे और उन्होंने उसे खून से लथपथ पाया.

  • 5/5

पड़ोसियों ने पुलिस को सुचित किया. इसके बाद दो कॉन्स्टेबलों ने आरोपी पर किसी तरह काबू पाया और पीड़ित को बचाने के लिए समय पर मौके पर पहुंचने में कामयाब रहे. आनन फानन में पुलिस पीड़ित को अस्पताल ले गई और कटा हुआ हाथ-पैर भी अपने साथ ले गई. हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि महिला की हालत गंभीर है. जबकि एक ऑपरेशन किया जाना बाकी है. पीड़िता का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि इस समय यह नहीं कहा जा सकता है कि उसके हाथ पैर को फिर से जोड़ा जा सकता है या नहीं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा कि पीड़ित के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा और दंपति के नाबालिग बच्चे की हिरासत के लिए उनसे संपर्क किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement