अगर आप अपनी सर्विस, प्रॉपर्टी या फिर कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना चाहते हैं. जस्ट डायल और प्रॉपर्टी पोर्टल्स पर कोई ऐड दिया है तो हो जाइए सावधान. कोरोनाकाल में जब अधिकतर चीजें ऑनलाइन हो रही हैं ऐसे में साइबर अपराध के नए ट्रैंड ने राजधानी की साइबर पुलिस को एक पांव पर खड़ा कर दिया है. QR code स्कैन से कभी आपके अकाउंट में पैसे नहीं आते हमेशा स्कैन करने वाले के अकाउंट से डेबिट होते हैं और सामने वाले के अकाउंट में पहुंच जाते हैं. यही जो नहीं समझा उसे लाखों का चूना चग गया. देखें इस पर क्या बोले साइबर सेल के DCP.