दिल्ली के नए उपराज्यपाल अनिल बैजल के शपथ लेने के बाद ही उनके और अरविंद केजरीवाल के बीच विवाद खड़ा करने की नाकामयाब कोशिश की गई है. यह कोशिश अनिल बैजल के नाम पर फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर की गई. इसके जरिए केजरीवाल के खिलाफ भ्रामक पोस्ट डाले गए. एलजी ऑफिस ने दिल्ली पुलिस से इस मामले में कार्रवाई के लिए कहा है.
जानकारी के मुताबिक, एलजी कार्यालय ने पुलिस को बताया कि अनिल बैजल के नाम से कुछ फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर भ्रम पैदा किया जा रहा है. इससे लगातार सरकार और एलजी के बीच दरार बढ़ाने वाले पोस्ट किए जा रहे हैं. बतौर राज्यपाल अनिल बैजल के नाम से @AnilBaijal_LG और @AnilBaijal सहित कई नाम से ट्विटर अकाउंट सामने आए हैं.
बताते चलें कि दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय ने एक जनवरी को ट्विटर पर पदार्पण किया और आधिकारिक ट्विटर हैंडल @LtGovDelhi बनाया. इसे करीब 2300 लोग फॉलो कर रहे हैं. उपराज्यपाल कार्यालय ने दिल्ली पुलिस को मामले की जांच करने और उपराज्यपाल के नाम पर फर्जी अकाउंट चलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.
मुकेश कुमार / राम किंकर सिंह