UP: तलाक के बाद पत्नी को कम मुआवजा देने के लिए बैंकर पति ने चली ये चाल

पुलिस के मुताबिक ठाकुरगंज के रहने वाले बैंक अधिकारी अक्षत विजय का उनकी पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा है. अक्षत को किसी ने बताया कि अगर वह पत्नी के इनकम टैक्स रिटर्न के दस्तावेज में पत्नी की आय अपनी आय से अधिक दिखा दे तो उसे कम मुआवजा देना होगा.

Advertisement
तलाक के मुआवजे की रकम कम देने के लिए शख्स ने यह पैंतरा अपनाया.(सांकेतिक फोटो) तलाक के मुआवजे की रकम कम देने के लिए शख्स ने यह पैंतरा अपनाया.(सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 21 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST
  • महिला के फोन पर अलर्ट मैसेज आने से खुला राज
  • पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दर्ज की शिकायत

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शख्स ने अपनी पत्नी को तलाक के बाद कम मुआवजा देने के लिए उसकी इनकम टैक्स आईडी पासवर्ड हैक करने के कोशिश की. आईडी पासवर्ड के साथ छेड़छाड़ का मैसेज पत्नी के मोबाइल पर पहुंचा जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.

पुलिस के मुताबिक ठाकुरगंज के रहने वाले बैंक अधिकारी अक्षत विजय का उनकी पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा है. अक्षत को किसी ने बताया कि अगर वह पत्नी के इनकम टैक्स रिटर्न के दस्तावेज में पत्नी की आय अपनी आय से अधिक दिखा दे तो उसे कम मुआवजा देना होगा.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अक्षत ने आईटीआर दाखिल करने वाली आईडी के पासवर्ड को बदलने की कोशिश की. इस छेड़छाड़ की जानकारी महिला के फोन पर आई जिसके बाद पत्नी ने स्थानीय थाने में केस दर्ज कराया है. दोनों के तलाक को लेकर इसी साल मार्च में केस दायर कराया गया है.

पुलिस का कहना है कि किसी का भी निजी डेटा कोई भी इस्तेमाल नहीं कर सकता है. ऐसा करना नियमों के खिलाफ है. इस मामले में केस दर्ज किया गया है और मामला साइबर टीम को सौंप दिया गया है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement