FB पर रेप के ख‍िलाफ उठाई आवाज, मिलीं भद्दी गालि‍यां, थाने पहुंचा केस

मुंबई में एक साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. मी टू कैंपन का हिस्सा बनी एक महिला ने जब रेप और लैंगिक अत्याचार के ख‍िलाफ सोशल मीडिया पर आवाज उठाई तो कुछ लोगों ने उसे भद्दी गालियां देनी शुरू कर दीं. मामला पुलिस तक पहुंच गया है और अब एफआईआर भी दर्ज कर दी गई है.

Advertisement
साइबर क्राइम का मामला साइबर क्राइम का मामला

मुनीष पांडे

  • मुंबई,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

मुंबई की रहने वाली मिताली श्रीवास्तव हौग ने जब फेसबुक पर दो ऐसे शख्स के फेसबुक पोस्ट को लेकर विरोध किया, जिसमें महिलाओं के साथ बलात्कार और शारीरिक शोषण का मजाक  उड़ाया जा रहा था, तब उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि खुद उसे भी गालियां मिलेंगी और उसका चरित्र हनन किया जाएगा.

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार और लैंगिक अत्याचार के ख‍िलाफ मी टू (#MeToo) कैंपेन चलाया गया था. इसमें पूरी दुनिया के लोगों ने बलात्कार और लैंगिक अत्याचार के ख‍िलाफ आवाज उठाई. एक अनुमान के मुताबिक अक्टूबर महीने में 15 लाख लोगों ने इस हैशटैग का इस्तेमाल कर अपना साथ दिया.

Advertisement

इसी कड़ी में मिताली ने भी फेसबुक पर पोस्ट किया , लेकिन अटल बिहारी बड्डर और अल्पेश रावल ने इसका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.  मिताली को ही दोनों ने गाली देना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, फेसबुक पर जिन लोगों ने मिताली का समर्थन किया, उन महिलाओं के ख‍िलाफ भी असभ्य टिप्पणी की गईं और गालियां दी गईं. 

हार कर मिताली और उनकी दोस्त किरण ने मुंबई पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को समन कर हाजिर होने को कहा है.  

40 साल की मिताली ने आजतक को बताया कि मैंने जब इन दोनों शख्स को मना किया तो इन लोगों ने मुझे और मेरे दोस्तों को मां बहन की गालियां देना शुरू कर दिया. हमारे चरित्र के ऊपर कीचड़ फेंका और हमारी पर्सनल लाइफ को लेकर गंदी टिप्पणी की. भैंस और चिंकी जैसे कई अपशब्द कहे गए. यह सब जब बहुत असज हो गया तब हमें पुलिस में मामला दर्ज कराना पड़ा. 

Advertisement

यह घटना उन लोगों के लिए भी सबक जो ऐसा समझते हैं कि सोशल मीडिया पर कुछ भी लिख देने की आजादी है उन्हें.  सोशल मीडिया पर प्रताड़ित करना कानून जुर्म है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement