देश की राजधानी दिल्ली में फेसबुक पर प्लाज्मा के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है. कोरोना महामारी के इस दौर में भी मतलब निकालने वाले धोखेबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. वसंत कुंज थाने की पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है जो फेसबुक के प्लाज्मा डोनर उपलब्ध कराने की बात करता और फिर 50000 रुपये की डिमांड करता था. एडवांस पैसा मिलने के बाद वह लोगों के नंबर ब्लॉक कर देता था. आइए जानते हैं इस शख्स के बारे में..
अगर आप फेसबुक पर किसी प्लाज्मा देने वाले के बारे में देखते हैं तो आप सतर्क हो जाइए, हो सकता है यह कोई चीटर हो जो कोरोना मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर प्लाज्मा डोनर के नाम पर पैसों की ठगी करता हो. पुलिस की गिरफ्त में आए इस शख्स इसका नाम सनी है. पैसे से यह अस्पतालों में ब्लड डोनेशन करवाने का काम करता है, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान इसने प्लाज्मा के नाम पर इसने ठगी करना शुरू कर दिया.
इसने सबसे पहले फेसबुक पर अकाउंट बनाया, जिसमें यह लिखा कि किसी को भी प्लाज्मा की जरूरत है तो वह दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकता है. वसंत कुंज थाने में एक शिकायत के बाद पता चला कि वह प्लाज्मा के नाम पर लोगों से 50000 रुपये की डिमांड करता और एडवांस में कुछ पैसे मांगता. मजबूरी में लोग जब इसे एडवांस के पैसे देते थे उसके बाद यह लोगों का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर देता.
मरीज के तीमारदार प्लाज्मा के लिए परेशान होकर इसे बार-बार फोन करते लेकिन यह कोई रिप्लाई नहीं देता था. शिकायत के बाद पुलिस ने इस आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई. इसके नंबर को सर्विलांस पर रखकर इसके बारे में पता करना शुरू किया. शिकायतकर्ता की रिपोर्ट के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इसे दबोच लिया. पूछताछ में पता चला है कि इसने प्लाज्मा डोनेशन के नाम पर कई लोगों के साथ फेसबुक से धोखाधड़ी की है.
फिलहाल पुलिस को 6 मामलों का पता लगा है, लेकिन इस आरोपी के शिकार और भी लोग हो सकते हैं. पुलिस को इसके पास से करीब 30000 रुपये और अकाउंट में लगभग 60000 रुपये मिले हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने इसके खिलाफ कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
तनसीम हैदर