दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय फेक कॉल सेंटर का खुलासा, अमेरिकी नागरिकों से करते थे ठगी; 65 गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों में बड़ी संख्या में लड़कियां और महिलाएं हैं. साइबर सेल को फतेह नगर इलाके में चल रहे फेक कॉल सेंटर की जानकारी मिली थी. इसके बाद टीम ने यहां छापा मारा. हैरान करने वाली बात ये है कि इस सेंटर में वीआईपी कॉलिंग कानूनी अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी (आई एल डी ) गेटवे नियम को दरकिनार कर सरकार को चूना लगाया जा रहा था.

Advertisement
अमेरिकी अधिकारी बन करते थे ठगी (फोटो- आजतक) अमेरिकी अधिकारी बन करते थे ठगी (फोटो- आजतक)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST
  • अमेरिकी नागरिकों से करोड़ों की कर चुके ठगी
  • पुलिस ने 65 लोगों को किया गिरफ्तार

वेस्ट दिल्ली साइबर सेल ने बड़े अंतरराष्ट्रीय फेक कॉल सेंटर का खुलासा किया है. कॉल सेंटर के जरिए अमेरिका के नागरिकों को ठगा जाता था. इसमें काम कर रहे लोग एफबीआई समेत अन्य अमेरिकी संस्थाओं के फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को डराकर ठगी करते थे. क्राइम ब्रांच ने दो मालिकों के साथ कुल 65 लोगों को गिरफ्तार किया है. 

गिरफ्तार लोगों में बड़ी संख्या में लड़कियां और महिलाएं हैं. साइबर सेल को फतेह नगर इलाके में चल रहे फेक कॉल सेंटर की जानकारी मिली थी. इसके बाद टीम ने यहां छापा मारा. हैरान करने वाली बात ये है कि इस सेंटर में वीआईपी कॉलिंग कानूनी अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी (आई एल डी ) गेटवे नियम को दरकिनार कर सरकार को चूना लगाया जा रहा था. 
 
ऐसे करते थे ठगी
जानकारी के मुताबिक, कॉल सेंटर में काम करने वाले लोग अमेरिकी नागरिकों को टारगेट करने के लिए पहले रोबो कॉल किया करते थे. रोबो कॉल के जरिए उन्हें नकली कॉल सेंटर में बैठे कर्मचारियों से बात कराई जाती थी. ये लोग अपने आप को अमेरिकी सीमा शुल्क, सीमा सुरक्षा विभाग, एफबीआई समेत अन्य सरकारी संस्थाओं का अधिकारी बताकर लोगों से बात करते थे. इसके बाद उन्हें जाल में फंसाकर ठगी करते थे. 

Advertisement

ये सामान हुआ बरामद
साइबर सेल ने कॉल सेंटर से 58 कंप्यूटर, दो लैपटॉप, एक अंतरराष्ट्रीय डिस्ट्रीब्यूशन स्विच, एक इंटरनेट रूटर, 11 मोबाइल फोन, टेलीकम्युनिकेशन सॉफ्टवेयर, वीओआईपी कॉलिंग डायलर के अलावा काफी सारा डाटा भी मिला है. कॉल सेंटर में बैठे कर्मचारी पहले से स्क्रिप्ट तैयार करते थे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement