NRI के घर चोरी करने घुसा CPI नेता सीसीटीवी में कैद

शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में राघवन का चेहरा नजर आया.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 02 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST

एक एनआरआई के घर चोरी करने घुसे कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M) के नेता का वीडियो पुलिस ने जारी किया है. आरोपी नेता की पहचान राघवन के रूप में हुई है, जो उत्तर केरल में सीपीआई का लोकप्रिय नेता है.

पुलिस के मुताबिक, राघवन कासारगोडे जिले का रहने वाला है. आरोपी नेता ने यूएई में रहने वाले बिजनेसमैन मोहम्मद यूनुस के घर को निशाना बनाया था. पड़ोसियों को चोरी की आशंका हुई तो उन्होंने यूनुस के रिश्तेदार को इसकी सूचना दी. जिन्होंने पुलिस से शिकायत की.

Advertisement

लोहे की रॉड और बैग लेकर घर में घुसा
शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में राघवन का चेहरा नजर आया. वीडियो में साफ-साफ दिखा कि वह घर के अंदर घूम रहा है और उसके हाथ में एक लोहे की रॉड और एक बैग भी है. पुलिस को आशंका है कि वह सोमवार रात घर में घुसा था.

आरोपी की तलाश जारी
पुलिस के मुताबिक, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आरोपी ने बिजनेसमैन के घर से क्या चुराया है. फिलहाल राघवन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है.

शिकायत के बाद पार्टी ने निकाला
राघवन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज होने और वीडियो सामने आने के बाद पार्टी ने उसे निष्कासित कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement