यूपी: फेसबुक पर सीएम योगी के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी, बांदा पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग बांदा में क्लर्क के पद पर तैनात निजामुद्दीन सिद्दीकी ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिये सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसे पढ़कर लोग नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर कार्रवाई की मांग करने लगे. 

Advertisement
अभद्र टिप्पणी के मामले में एक शख्स गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो) अभद्र टिप्पणी के मामले में एक शख्स गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • बांदा,
  • 29 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:44 AM IST
  • अभद्र टिप्पणी के मामले में एक शख्स गिरफ्तार
  • फेसबुक पेज पर सीएम के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी

यूपी के बांदा में फेसबुक पोस्ट के जरिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कथित अभद्र टिप्पणी करना एक सरकारी कर्मचारी को भारी पड़ गया. शख्स बांदा के लोक निर्माण विभाग (PWD) में चीफ इंजीनियर ऑफिस में क्लर्क के पद पर तैनात है. पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग बांदा में क्लर्क के पद पर तैनात निजामुद्दीन सिद्दीकी ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिये सीएम योगी पर कथित अभद्र टिप्पणी की थी. जिसे पढ़कर लोग नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर कार्रवाई की मांग करने लगे. 

Advertisement

ऐसी मांगों पर पुलिस की भी नजर पड़ी और सोशल मीडिया सेल, आरोपी का पता लगाने में जुट गयी. छानबीन के बाद उक्त शख्स की पहचान सरकारी कर्मचारी के तौर पर हुई. पुलिस ने केस दर्ज कर उसे शहर के खाईंपार इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. 

और पढ़ें- दिल्ली: पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की पति की हत्या, नाले में फेंका शव, टैटू से खुला राज

बांदा पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि "दिनांक 28 अगस्त को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के विरुद्ध अपनी फेसबुक आईडी से अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त निजामुद्दीन सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त लोक निर्माण विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत है. उसके खिलाफ अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है."

Advertisement

(सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement