ऑडी कार हादसाः कौन चला रहा था ऑडी कार? सस्पेंस अब भी बरकरार

गाजियाबाद में 27-28 जनवरी की दरमियानी रात एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने एक ऑटो को उड़ा दिया था. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. पुलिस अभी तक ऑडी कार के मालिक डॉक्टर मनीष रावत से पूछताछ तक नहीं कर सकी है.

Advertisement
इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी

पुनीत शर्मा / अनुज मिश्रा

  • गाजियाबाद,
  • 05 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

गाजियाबाद में 27-28 जनवरी की दरमियानी रात एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने एक ऑटो को उड़ा दिया था. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. पुलिस अभी तक ऑडी कार के मालिक डॉक्टर मनीष रावत से पूछताछ तक नहीं कर सकी है.

उस रात ऑडी कार और ऑटो की टक्कर के बाद ऑडी कार में सवार आरोपी एक वैगन-आर कार की मदद से वहां से निकल गए थे. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी. घटना के करीब एक हफ्ते बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. दरअसल सफदरजंग अस्पताल के न्यूरोसर्जन और ऑडी कार के मालिक मनीष रावत घटना के अगले दिन से 4 फरवरी तक छुट्टी पर चले गए थे.

Advertisement

वहीं इशाक नाम का शख्स इस मामले में कोर्ट में सरेंडर करता है और अपने वकील के जरिए जमानत करवाकर गायब हो जाता है. गाजियाबाद के एसएसपी दीपक कुमार ने इस बारे में कहा कि पुलिस ने डॉक्टर मनीष रावत को नोटिस जारी करते हुए जांच में शामिल होने को कहा है. एसएसपी ने आगे कहा कि फिलहाल पुलिस डॉक्टर मनीष रावत की तलाश में जुटी है.

गौरतलब है कि पुलिस की हीला-हवाली से उनकी कार्यशैली पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या डॉक्टर मनीष रावत अपने रसूख के चलते पुलिस को गुमराह कर रहा है. हादसे के वक्त ऑडी कार कौन चला रहा था और कार में और कितने लोग बैठे हुए थे. घटना के बाद से अब तक डॉक्टर मनीष ने अपना फोन क्यों बंद रखा हुआ है. बहरहाल गाजियाबाद पुलिस इस मामले में मृतक के परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement