अपने आशिक के हाथ में खुद दिया खंजर, ऐसे कराया पति का मर्डर

27 जून को व्यापारी दिशित जरीवाला (28) की उनके ही बंगले में हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में दिशित जरीवाला की पत्नी वेल्सी जरीवाला, उसके प्रेमी सुकेतु मोदी और सुकेतु के ड्राइवर धीरेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया.

Advertisement
पुलिस ने महिला को अपने प्रेमी के साथ अरेस्ट कर लिया है पुलिस ने महिला को अपने प्रेमी के साथ अरेस्ट कर लिया है

अंजलि कर्मकार / शम्स ताहिर खान

  • सूरत,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

कहानी गुजरात के शहर सूरत की है, मगर ऐसी 'सूरत' से डर लगता है. ना सिर्फ डर लगता है, बल्कि अजीब भी लगता है. सिर्फ ये सोच कर ही अजीब लगता है कि एक बीवी अपने ही पति का कत्ल करवाए और खुद पास खड़ी होकर सब कुछ लाइव देखती रहे. तब तक देखती रहे, जब तक पति ने दम नहीं तोड़ दिया. वारदात के बाद दुनिया को दिखाने के लिए दो दिन तक वह इतना रोई कि देखने वालों का दिल पसीज जाए.

Advertisement

पुलिस ने महिला को उसके शादीशुदा प्रेमी और ड्राइवर के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

आखिर बीवी ने पति का कत्ल क्यों करवाया
27 जून को व्यापारी दिशित जरीवाला (28) की उनके ही बंगले में हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में दिशित जरीवाला की पत्नी वेल्सी जरीवाला, उसके प्रेमी सुकेतु मोदी और सुकेतु के ड्राइवर धीरेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया. शादी के बाद भी वेल्सी का अपने प्रेमी के साथ मिलना-जुलना जारी था. वह अपने पति के साथ नहीं, बल्कि अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी. वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी. इसलिए उसने दिशित को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
हत्या की साजिश रचने के बाद वेल्सी को इंतजार था मौके का. 27 जून को आखिरकार वो मौका आ गया. वेल्सी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दिशित की धारदार हथियार से हत्या कर दी. दिशित खून से लथपथ होकर तड़पता रहा. वेल्सी उसे यूं ही तड़पते हुए देखती रही. तब तक देखती रही, जब तक कि दिशित ने दम न तोड़ दिया.

Advertisement

पुलिस को बताई लूट की झूठी कहानी
वेल्सी ने पुलिस को लूट की झूठी कहानी सुनाई. उसने बताया कि रात में दो हमलावर लूटपाट के इरादे से बंगले में घुसे थे. इस दौरान पति के साथ उनकी हाथापाई हुई. हमलावरों ने इस बीच उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए. हालांकि, पुलिस को वेल्सी की कहानी पर पहले से शक था. इसलिए मामले की सभी पहलुओं से जांच-पड़ताल शुरू की गई. पुलिस ने वेल्सी के 6 ऐसे झूठ को पकड़ा, जिसके बाद खुद वेल्सी के पास भी बचने का मौका नहीं था.

दूर के रिश्तेदार हैं वेल्सी और सुकेतु
दरअसल, वेल्सी और सुकेतु आपस में दूर के रिश्तेदार थे. वेल्सी शादी के पहले से ही उसे जानती थी. अगर वह अपने आशिक से शादी ही करना चाहती थी, तो वो बिना दिशित का कत्ल किए भी ऐसा कर सकती थी, लेकिन ऐसा करने में उसका नुकसान था, क्योंकि फिर उसे पति दिशित की करोड़ों की दौलत से हाथ धोना पड़ता. उसे आशिक के साथ दौलत भी चाहिए थी. फिलहाल उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और वह सलाखों के पीछे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement