आपको वो सदाबहार गीत तो याद ही होगा जिसमें, पहले आंखों ही आंखों में इशारा होता था और बैठे-बैठे जीने का सहारा होता था. मगर यूपी में योगी जी की पुलिस अब तो बस आंखें देख कर बता देती है कि किसकी आंखें गुस्ताखियां कर रही हैं और किसकी आंखें शराफत में झुक या उठ रही हैं. बस यूं समझिए की यूपी पुलिस की आंखें अचानक पारखी भी हो गई हैं और तेज़ भी. तभी तो उन आंखों ने ये दावा किया है कि वो उन आंखों को, आंखों ही आंखों में पहचान लेंगी जो सड़कछाप रोमियो या मजनूं लिए घूमते हैं. यानी यूपी में अब नैना ठगेंगे नहीं बल्कि नैना धर लेंगे.
एक आंखें और इतना हुनर, मगर हर आंखों में ये हुनर कहां. आंखों में ये अदा ये कज़ा तो ऊपर वाला बस कुछ चुनिंदा आंखों को ही देता है. जिनके पास ये आंखें हैं, उन आंखों से पनाह मांगिए. क्योंकि ये आंखें आंखों में आंखें डालकर राज़ जान लेती हैं. आंखों का यही हुनर यूपी के थानेदारों की आंखों में उतर आया है. बेहद पारखी, इतनी की ये आंखें देखकर बता देती हैं कि आंखें खानदानी हैं या सड़क छाप. ये आंखें ऐहतराम करेंगी या रुसवा करेंगी. पता नहीं इतने बरसों से कहां छुपी हुईं थी ये टैलेंटेड आंखें. काश कि ये पहले मिल गई होती तो यूपी में कभी चोर चोरी न कर पाता.
लफंगा लड़कियां न छेड़ता. खूनी खून न कर पाता. बस यूं समझिए कि यूपी में राम राज्य जो अब आया, वो बहुत पहले आ जाता. मगर पता नहीं कहां छुपी हुईं थी ये आंखें. खैर अब मिल गई हैं तो ऊपर वाले का शुक्र अदा कीजिए. आप तो बस आम खाइए गुठलियों से आपको क्या मतलब. यूपी के इन पुलिसवालों ने कह दिया कि वो आंखों से रोमियो को पहचान लेते हैं तो बस बात खत्म हो गई. उसमें हैरान होने की क्या ज़रूरत है. एक्सपीरियंस भी तो कोई चीज़ होती है कि नहीं और हमने तो कई लोगों को कहते सुना है कि यूपी के पुलिसवालों की आंखें, आंखें नहीं बल्कि एक्स-रे मशीन हैं.
UP पुलिस की नजरों से बचना मुश्किल है
हां सही तो है आंखें देखकर अब इतना तो अंदाज़ा लगाया ही जा सकता है कि राम कौन है और रोमियो कौन. मगर आप अगर बार-बार ये पूछेंगे कि यूपी की पुलिस अगर इतनी ही काबिल थी तो फिर यूपी इतना बदनाम क्यों है. चोरों और मुजरिमों को पकड़ने में भले थोड़ी देर लगे मगर मनचलों को पकड़ने में यूपी पुलिस को महारत है. तभी तो एक-डेढ़ हफ्ते में ही आंखों से पहचान करके पुलिसवालों ने मनचलों की बिरादरी में खौफ पैदा कर दिया है. योगी आदित्यनाथ के सूबे का मुखिया बनते ही ये मनचलों पर नकेल कसने की मुहिम पुरज़ोर तरीके से अमल में लाई जा रही है.
डेढ़ हज़ार मनचलों को सिखाया सबक
स्कूल से लेकर कॉलेज तक, बाज़ार से लेकर कोचिंग तक, पुलिस अपनी पारखी नज़रों से मनचलों का स्क्रू टाइट कर रही है. ना किसी सबूत की जरूरत ना कोई गवाह चाहिए, क्योंकि ये तो बस एक नज़र आपको देखेंगे और बता देंगे कि आपकी नज़रों में खोट थी. यूपी पुलिस ने अपनी जासूसी आंखों से न सिर्फ उन बदतमीज़ आंखों को पहचान लिया है, बल्कि करीब डेढ़ हज़ार से ज़्यादा बुरी नजर वाले आवारा आशिकों को सबक भी सिखाया है. पर अभी भी अगर आपको समझ नहीं आया कि आंखों से आंखों की ये जंग यूपी पुलिस ने कैसे जीती तो आप हमारे साथ आइए, हम बताएंगें कि यूपी में नैना कैसे धरे जा रहे हैं.
रोड साइड रोमियो अब सावधान हो जाओ
दरअसल निज़ाम बदलने के साथ-साथ पुलिस के बदले तेवरों से साफ जाहिर है कि मनचले भले कितना भेष बदल लें, मगर पुलिस की पारखी नज़रों से बचने का वहम न पालें और न ही रहम की उम्मीद करें. क्योंकि अब यूपी में रोड साइड रोमियो का गुज़र-बसर मुश्किल है. सूबे की राजधानी से लेकर हर छोटे बड़े शहर तक पुलिस की जासूसी आंखें मुस्तैद हैं. मगर कुछ तो ऐसा होगा यूपी पुलिस की इन जासूसी आंखों में जो एक नज़र में ये रोड साइड रोमियोज़ को भांप लेते हैं. अब वो कौन सा हुनर है ये उन्हीं की ज़ुबान में सुनना बेहतर होगा. हर स्कूल-कॉलेज के बाहर पुलिस की ये पारखी नज़रें मुस्तैद हैं.
पुलिस का फार्मूला थोड़ा अनोखा
इस मुगालते में कतई मत रहिएगा कि रोमियो को पहचाननें में ये चूक जाएंगे, क्योंकि इनका फार्मूला थोड़ा अनोखा है. यूपी में पहले जिन जगहों पर सड़क छाप मजनुओं का राज हुआ करता था, वहां सादी वर्दी में आई एंटी रोमियो स्क्वॉयड उन्हीं की जमात में शामिल होकर उन्हें दबोच रही है. रोमियो के ठिकाने हो या उनकी पहचान यूपी पुलिस ने अपने ही तरीके निकाल रखे हैं. सिगरेट पीने और कपड़े के पहनने के तरीके से भी अब पुलिस भांप ले रही है कि मनचला कौन है. तो जरा संभल के रहिए जनाब, हंसिए भी तो पूरे अदब के साथ. क्योंकि पहचान तो पुलिस को मनचलों की हंसी. हावभाव और स्टाइल की भी है.
रोमियो अब बदल लें प्रदेश
सिर्फ समझाया ही जा सकता है कि रोड साइड रोमियो फिलहाल या तो हरकतें बदल लें या फिर प्रदेश बदल लें, क्योंकि फिलहाल तो ऐसी कोई भी हरकत बहुत महंगी पड़ सकती है. यूपी में गली-गली में हैं तमाम तरह के रोमियो और जितने टाइप के रोमियो हैं, पुलिस के पास उन्हें पहचानने के उतने ही फार्मूले हैं. मुमकिन है कि अगर कोई मनचला किसी लड़की के साथ बदतमीज़ी कर रहा हो वो पुलिसवाली हो या जिस लड़के के बगल में खड़ा होकर छेड़खानी की जा रही हो वो थानेदार हो. क्योंकि सूबे की एंटी रोमियो स्क्वॉयड पूरी तरह से एक्शन में है.
कंफ्यूज़ है UP पुलिस
स्कूल या फिर कॉलेज जाती लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों को रोकना तो सही है, लेकिन ये तय कर पाना यकीनन एक मुश्किल काम है कि कौन लड़की को छेड़ रहा है और कौन लड़की की मर्जी से उससे मिल रहा है. या फिर कौन किसी काम से किसी गर्ल्स स्कूल या फिर कॉलेज के सामने से गुज़र रहा है. बस यही वो तलवार की धार है, जिस पर इन दिनों यूपी पुलिस चल रही है. लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर लगाम कसने की इस कोशिश में पुलिस उन लोगों को भी नहीं बख़्श रही है जो मर्ज़ी से साथ घूम रहे हैं. सच कहें तो असल में पुलिस कंफ्यूज़ है, इसलिए छेड़छाड़ करने वाले लड़कों के अलावा पुलिस हर जोड़े को रोक रही है. फिलहाल तो इस ऑपरेशन के ज़रिए रोड साइड रोमियो को बिना किसी सख्त कार्रवाई के छोटी-मोटी सज़ा देकर छोड़ा जा रहा है. मगर हिदायत दे दी गई है कि अगर आगे से पार्कों में मोहब्बत करते दिखे तो बहुत मुश्किल होगी.
शम्स ताहिर खान