UP: अपराधियों पर शिकंजा, गैंगस्टर तारबाबू यादव की 5 करोड़ की संपत्ति की हुई कुर्की

शातिर अपराधी और गैंगस्टर तारबाबू यादव पर करीब 34 मुकदमे दर्ज हैं. उसे पिछले दिनों पशु तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इस समय वह जिला कारागार देवरिया में बंद है. पुलिस के अनुसार गिरोह बनाकर वह तस्करी समेत कई अपराधों में लिप्त रहा है. पिछले 12 वर्षो में उसने अपनी दहशत से करोड़ों की संपत्ति बनाई है.

Advertisement
गैंगेस्टर तारबाबू यादव की 5 करोड़ की सम्पत्ति की हुई कुर्की. गैंगेस्टर तारबाबू यादव की 5 करोड़ की सम्पत्ति की हुई कुर्की.

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST
  • तारबाबू की कुल 6 करोड़ की संपत्ति अभी तक की गई कुर्क
  • 30 अगस्त को भी हुई थी इस अपराधी की 1 करोड़ की संपत्ति कुर्क

उत्तर प्रदेश की पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटी है. इसी कड़ी में देवरिया के शातिर अपराधी और गैंगस्टर तारबाबू की पांच करोड़ की संपत्ति पुलिस ने कुर्क की है. जिलाधिकारी अमित किशोर के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. इसके पहले 30 अगस्त को भी इस अपराधी की एक करोड़ की संपत्ति पुलिस ने कुर्क की थी. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, कुल 6 करोड़ की संपत्ति अभी तक कुर्क की गई है. जिसके दौरान एसपी खुद रुस्तम बहियारी गांव में डटे रहे. एसपी ने बताया कि इस दुर्दांत अपराधी के करीबियों, जो गैंगस्टर हैं, उनकी भी संपत्तियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

बनकटा थाना क्षेत्र के रूस्तम बहियारी गांव के रहने वाले तारबाबू यादव पर करीब 34 मुकदमे दर्ज हैं. उसे पिछले दिनों पशु तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इस समय वह जिला कारागार देवरिया में बंद है. पुलिस के अनुसार गिरोह बनाकर वह तस्करी समेत कई अपराधों में लिप्त रहा है. पिछले 12 वर्षो में उसने अपनी दहशत से करोड़ों की संपत्ति बनाई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें... 

पुलिस की रिकार्ड के अनुसार, अपराधी की दहशत से कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं होता है. उसे राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है. भाटपारानी और बिहार के सिवान जिले का टॉप मोस्ट तस्कर बन गया. कुछ वर्ष पूर्व तारबाबू ने भाटपाररानी के थानेदार गजेंद्र राय पर भी फायरिंग की थी. इस घटना के बाद भी वह फरार हो गया था.

Advertisement

उसके खिलाफ शराब तस्करी, पशु तस्करी, अवैध शस्त्र, हत्या, लूट जैसे गंभीर अपराध के कुल 34 मुकदमे दर्ज हैं. 10 जुलाई 2020 में पशु तस्करी का मुकदमा दर्ज होने के बाद वह फरार हो गया था जिसके बाद उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित हुआ था. इसके बाद 26 अगस्त को न्यायालय में उसने आत्मसमर्पण कर दिया था.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने तारबाबू की पूरी कुंडली खंगाली. उसके द्वारा अर्जित की गई भूमि और भवन का रिकार्ड एकत्र करने के बाद गिरोह बन्द अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति से 30 अगस्त को कुर्की की कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान उसका मकान और 11 भूखण्ड व प्लाट को कुर्क कर लिया.

कुर्क की गई संपत्ति की कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है. इसके बाद 7 सितंबर को तारबाबू की पांच करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है. अभी तक कुल 6 करोड़ रुपये की संपत्ति पुलिस ने कुर्क की है. इस संपत्ति का कस्टोडियन तहसीलदार भाटपाररानी को बनाया गया है. पुलिस इसके करीबियों पर भी निगाह गड़ाए हुए है. उनकी संपत्ति को भी पुलिस जल्द ही कुर्क करेगी. 

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

पुलिस ने संपत्ति को कब्जा करते समय डुग्गी पिटवाकर उद्धघोषणा कराकर लोगों को जानकारी दी. इस दौरान एएसपी शिष्यपाल, एसडीएम ध्रुव शुक्ला, सीओ भाटपाररानी पंचमलाल यादव, थानेदार बनकटा गोपाल प्रसाद, एसओजी प्रभारी अनिल कुमार यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

देवरिया के एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्र ने कहा कि इस जनपद के कुख्यात शराब तस्कर तस्करी के माफिया तारबाबू यादव की बीते सप्ताह एक करोड़ की संपत्ति गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 A के अंतर्गत कुर्क की गई थी. उसकी और संपत्तियों की जानकारी होने पर जिला मजिस्ट्रेट देवरिया साहब द्वारा की गई है. इन संपत्तियों का मूल्य पांच करोड़ के ऊपर है. ये बड़ी कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई है. अभी इसके परिवार के अन्य सदस्य जो गैंगेस्टर हैं उनकी भी संपत्तियों की तलाश की जा रही है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई निकट भविष्य में की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement