मसाज सेंटर की आड़ में हो रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

हरियाणा के फरीदाबाद के एक मॉल में मसाज सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने यहां दो मसाज सेंटर पर छापा मारकर 7 लड़कियों और 5 ग्राहकों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. मसाज सेंटर के मालिकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है.

Advertisement
हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ खुलासा हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ खुलासा

मुकेश कुमार

  • फरीदाबाद,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद के एक मॉल में मसाज सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने यहां दो मसाज सेंटर पर छापा मारकर 7 लड़कियों और 5 ग्राहकों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. मसाज सेंटर के मालिकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है.

जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की ईएफ मॉल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है. इसके बाद एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनकर मसाज सेंटर में भेजा गया. शिकायत की पुष्टि होते ही बाकी पुलिसवालों ने कार्रवाई करते हुए वहां छापा मार दिया. मसाज सेंटर के अंदर लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले.

पुलिस ने बताया कि, एसीपी आत्माराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हाइवे डायमंड स्पा सेंटर और ईएफ-3 मॉल स्थित हयात स्पा सेंटर पर छापा मारा. वहां से कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मसाज सेंटर से कई तरह के आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement