स्विस लेडी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, शादी नहीं इस वजह से हुई थी नीना बर्जर की हत्या!

Swiss Woman Murder Case: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में हुई एक स्विस लड़की नीना बर्जर हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि आरोपी आरोपी ब्वॉयफ्रेंड गुरप्रीत सिंह ने पैसों के लेन-देन में हुए विवाद की वजह से उसकी हत्या की थी. उसके बाद कार में डालकर शव को ठिकाने लगा दिया था.

Advertisement
स्विस लड़की नीना बर्जर हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. स्विस लड़की नीना बर्जर हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

स्विट्जरलैंड की राजधानी ज्यूरिख की रहने वाली नीना बर्जर मर्डर केस में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. लेकिन इस बार जो खुलासा हुआ है, वो पूरे केस की जांच की दिशा बदल सकता है. पुलिस सूत्रों की मुताबिक, आरोपी आरोपी ब्वॉयफ्रेंड गुरप्रीत सिंह ने शादी के इंकार की वजह से नहीं बल्कि पैसों के लेन-देन में हुए विवाद की वजह से उसकी बेरमी से हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि गुरप्रीत ने मृतिका नीना को सात लाख रुपए दिए थे, जिसे वो वापस मांग रहा था. लेकिन नीना देने से इंकार कर रही थी. इसी वजह से उसने साजिश के तहत उसे भारत बुलाया था. इसके बाद उसने कई जगहों से उसके साथ जाकर एटीएम से पैसा निकालने की कोशिश की थी.

Advertisement

पुलिस सूत्रों की माने तो नीना बर्जर का अकाउंट स्विट्जरलैंड में होने की वजह से गुरप्रीत सिंह एटीएम से पैसे निकालने में सफल नहीं हो पाया. उन दोनों को एक एटीएम सेंटर के सीसीटीवी में भी देखा गया है. वारदात वाले दिन उन दोनों ने एक बार फिर बैंक से पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन विफल रहे. उसके बाद वो भयंकर नाराज हो गया. गुस्से में उसने नीना की हत्या की साजिश रच डाली. इसके तहत उसने उसे एक तांत्रिक अनुष्ठान में हिस्सा लेने के लिए उकसाया. उसने कहा कि वो ऐसा करके अपनी समस्याएं खत्म कर सकती है. नीना तैयार हो गई तो उसने हाथ और पैर बांध दिए. उसके बाद कचरे की थैली से चेहरा ढक दिया. दम घुटने से उसकी मौत हो गई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन दोनों के व्हाट्सऐप चैट से कई खुलासे हुए हैं, जिसमें वित्तीय लेन-देन की बात सामने आई है. उन्होंने बताया, "अपनी चैट में गुरप्रीत सिंह ने बार-बार नीना बर्जर से पैसे वापस मांगे थे. हत्या से पहले बर्जर ने विभिन्न एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास किया था, लेकिन असफल रही थी. उस दौरान गुरप्रीत उसके था एटीएम के सीसीटीवी में देखा गया था. इतना ही नहीं नीना ने यह जांचने के लिए एक बैंक मैनेजर से भी संपर्क किया था कि क्या वो अपने स्विट्जरलैंड स्थित बैंक खाते से बड़ी रकम निकाल सकती है. उसके बहुत सारे प्रयास के बाद भी जब पैसे नहीं मिले तो गुरप्रीत ने उसकी हत्या कर दी. उसके बाद शव को कार में छोड़ आया.''

Advertisement

अपनी कथित गर्लफ्रेड नीना की हत्या का आरोपी 33 वर्षीय गुरप्रीत सिंह 8वीं कक्षा तक पढ़ा है. वो दिल्ली में रत्नों का व्यापार करता था. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि उसके घर से कई हथियार बरामद किए गए हैं. इस मामले में पुलिस ने अलग से आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. उसके दो घर हैं. एक जनकपुरी जहां उसकी मां और बहन रहती हैं. दूसरा तिलक नगर में है. वहां से 28 कारतूस के साथ तीन अत्याधुनिक हथियार और एक देशी पिस्तौल जब्त की गई है. सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने तिलक नगर पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत जो केस दर्ज किया है, उसमें उसे फिर से पुलिस हिरासत में लिया जा सकता है. उसका पिता फ्रांस में है. अभी तक भारत नहीं लौटा है.

नीना बर्जर का शव बरामद होने के बाद भी कई दिनों तक मुर्दाघर में पड़ा हुआ है. कई दिनों बाद उसके शव का पोस्टमार्टम हो सका. उसके परिजनों ने दिल्ली आने में असमर्थता जताई थी. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच के लिए अब नीना के शव का डीएनए टेस्ट भी कराया है. पुलिस कहना है कि आरोपियों के कब्जे से मृतक के कई दस्तावेज और सामान मिले हैं. उनका उपयोग शरीर से एकत्र किए गए डीएनए सैम्पल से मिलान के लिए किया जाएगा. दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्विटजरलैंड के फेडरल डिपार्टमेटं ऑफ फॉरेन अफेयर्स यानी एफडीएफए को नीना के कत्ल की खबर मिल चुकी थी. एफडीएफए का कहना है कि नई दिल्ली में मौजूद स्विस एंबेसी दिल्ली पुलिस के लगातार संपर्क में है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्विस लेडी मर्डर केस: नीना बर्जर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

आरोपी ब्वॉयफ्रेंड गुरप्रीत सिंह पुलिस पूछताछ में लगातार अपने बयान बदलता रहा था. उसकी साइक्लॉजिकल जांच भी कराई गई थी. जांच में डिसटर्ब बिहेवियर पाया गया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गुरप्रीत की नीना बर्जर से पहली मुलाकात 2021 में डेटिंग ऐप पर हुई थी. इसके बाद ज्यूरिख में कई बार उससे जाकर मिला था. उसने अपने पहले के बयान में कहा था कि वो उससे शादी करना चाहता था. लेकिन उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. उसका इनकार गुरप्रीत को नागवार गुजरा. इसी के बाद 2023 में ही उसने उसको रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया. इसी साजिश के तहत 11 अक्टूबर को भारत घुमाने के बहाने गुरप्रीत सिंह ने नीना बर्जर को दिल्ली बुलाया था. 

गुरप्रीत सिंह कत्ल से दो दिन पहले 16 अक्टूबर को जनकपुरी की एक दुकान से 600 रुपये में एक जंजीर और ताला खरीदा. इसके बाद में उसी जंजीर और ताले से नीना के हाथ पैर बांध कर 18 अक्टूबर की रात सेंट्रो कार के अंदर ही गला घोंटकर मार डाला. उसी सेंट्रो कार में उसकी लाश दो दिनों तक पड़ी रही. गुरप्रीत के घर से पुलिस को लगभग ढाई करोड़ रुपए कैश मिले थे. पुलिस इस पहलू से भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं उसका ताल्लुक किसी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सिंडिकेट से तो नहीं है. उसका पिता भी लंबे समय से विदेश में है. इस घटना की जानकारी के बाद भी वो देश वापस नहीं आ रहा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि वो भी नीना से फ्रांस और स्विट्जरलैंड में मिल चुका है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement