गया रोड रेज केस: जमानत रद्द होते ही घर से फरार हुआ रॉकी यादव

बिहार के गया रोड रेज केस में मुख्य आरोपी रॉकी यादव घर से फरार हो गया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा उसकी जमानत रद्द होने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी. रॉकी के नहीं मिलने पर पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाई द्वारा रॉकी यादव को दी गई जमानत को रद्द कर दिया है.

Advertisement
गया रोड रेज मामले में आरोपी रॉकी यादव गया रोड रेज मामले में आरोपी रॉकी यादव

मुकेश कुमार / सुजीत झा

  • पटना,
  • 28 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

बिहार के गया रोड रेज केस में मुख्य आरोपी रॉकी यादव घर से फरार हो गया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा उसकी जमानत रद्द होने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी. रॉकी के नहीं मिलने पर पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाई द्वारा रॉकी यादव को दी गई जमानत को रद्द कर दिया है.

बिहार सरकार ने पटना हाईकोर्ट से मिली जमानत को खारिज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली थी. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जमानत के फैसले पर रोक लगा दी. इससे पहले पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन और विधायक राजबल्लभ यादव को मिली जमानत भी सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है.

बताते चलें कि इसी साल मई महीने में आदित्य सचदेवा अपने दोस्तों के साथ एक जन्मदिन की पार्टी मनाकर वापस गया लौट रहा था. इसी दौरान बिंदेश्वरी यादव के बेटे रॉकी यादव जो अपनी एसयूवी में था आदित्य की गाड़ी से पास मांगा. पास नहीं दिए जाने पर आरोप है कि रॉकी ने आदित्य को गोली मार दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement