अहमदाबाद के सैटेलाइट पुलिस स्टेशन में रेडियो जॉकी कुणाल ने बुधवार को सरेंडर कर दिया. उनकी पत्नी भूमि देसाई के कथित खुदकुशी के बाद कुणाल और उनके मात-पिता के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था. कुनाल और भूमि की शादी महज दो महीने 24 नवंबर 2015 को हुई थी. पुलिस पहले इस खुदकुशी को हादसा मान रही थी, लेकिन भूमि के परिजनों ने कुणाल पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे.
अहमदाबाद पुलिस ने कुणाल और उसके परिवार पर खुदकुशी के लिए उकसाने और दहेज हत्या का केस दर्ज किया था. 24 जनवरी की रात दोनों के परिवार के सदस्यों के बयान लिए गए थे. भूमि की मां ने कुणाल पर 25 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था कि भूमि को शादी के बाद से रुपये लाने के लिए कुणाल परेशान किया करता था. इसकी वजह से वह अक्सर तनाव में रहा करती थी.
बताते चलें कि भूमि देसाई ने हाल ही में एक रेडियो का कॉन्टेस्ट जीता था. दुबई में भूमि और कुणाल की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को प्यार करने लगे थे. भारत आकर दोनों ने शादी रचा ली थी. उसके एक रिश्तेदार ने बताया था कि खुदकुशी करने से पहले भूमि ने अपने एक दोस्त को मैसेज किया था. उसमें लिखा था- सुसाइड एट सचिन टावर. इसके बाद पता चला कि उसने खुदकुशी कर ली.
मुकेश कुमार / गोपी घांघर