क्या था राजस्थान का मानसिंह हत्याकांड, जिसमें 35 वर्ष बाद आज आ सकता है फैसला

राजा ने डीग में राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर के सभामंच और हेलिकॉप्टर को जोंगा जीप की टक्कर से तहस-नहस कर दिया था. राजा मानसिंह के दामाद विजय सिंह ने पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

Advertisement
राजा मानसिंह हत्याकांड पर आएगा फैसला (प्रतीकात्मक तस्वीर) राजा मानसिंह हत्याकांड पर आएगा फैसला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मदन गोपाल शर्मा

  • मथुरा,
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

  • राजा मानसिंह हत्याकांड में आज सकता है फैसला
  • 21 फरवरी 1985 की घटना, गोलीबारी में हुई थी मौत

राजस्थान के बहुचर्चित 35 साल पुराने राजा मानसिंह हत्याकांड में आज यानी मंगलवार को फैसला आ सकता है. भरतपुर रियासत के राजा मानसिंह और दो अन्य लोगों की 21 फरवरी 1985 को पुलिस से आमने सामने की गोलीबारी में मौत हो गई थी.

इससे एक दिन पहले राजा ने डीग में राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर के सभामंच और हेलिकॉप्टर को जोंगा जीप की टक्कर से तहस-नहस कर दिया था. राजा मानसिंह के दामाद विजय सिंह ने पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. जयपुर सीबीआई कोर्ट में 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई.

Advertisement

मामले की सुनवाई मथुरा में हो रही है

वादी पक्ष के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से मुकदमे को राजस्थान से बाहर स्थानांतरित करने की अपील की थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमा जिला एवं सत्र न्यायाधीश मथुरा में स्थानांतरित कर दिया था. अब इस मामले की सुनवाई मथुरा में हो रही है और यहीं सीबीआई कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है.

मामला साल 1985 का है. राजस्थान में चुनावी माहौल था और राजा मानसिंह डीग क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे थे. सीएम की जनसभा होनी थी और कांग्रेस के प्रत्याशी के समर्थन में झंडा डीग स्थित किले पर लगा दिया गया था.

यह बात राजा मानसिंह को नागरवार गुजरी और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद मानसिंह जीप लेकर लाल कुंडा कार्यालय से डीग थाने के सामने से निकले थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें घेर लिया था. पुलिस और मानसिंह के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें राजा मान सिंह, सुम्मेर सिंह और हरी सिंह की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement