'खूनी' ऑडियो क्लिप आया सामने, हुआ प्रेमी-प्रेमिका की साजिश का पर्दाफाश

हाल के दिनों में सामने आई ये दिल्ली की सबसे खौफनाक हेट स्टोरी है. एक ऐसी हेट स्टोरी जिसका राज वारदात के पूरे 13 रोज बाद खूनी ऑडियो क्लिप की बदौलत ही खुल गया.

Advertisement
पति की हत्या की साजिश में शामिल पत्नी पति की हत्या की साजिश में शामिल पत्नी

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:22 AM IST

दिल्ली के बाहर एक सुनसान इलाके में एक शख्स रहस्यमयी हालत में झुलस जाता है. लेकिन इससे पहले कि वो अपने जलने की कहानी किसी को बता पता, अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है. कुछ दिनों के लिए तो लोगों को ये एक हादसा ही लगता है. लेकिन इस वारदात के ठीक 13 रोज बाद एक ऐसा ऑडियो क्लिप सामने आता है कि पूरी कहानी पलट जाती है. इस ऑडियो क्लिप में मौत का राज छुपा है और ये राज है एक साजिश के मुताबिक अंजाम दिए गए कत्ल का.

Advertisement

ऑडियो से पर्दाफाश हुई साजिश
इस ऑडियो क्लिप में थी, एक ऐसे शख्स के कत्ल की साजिश, जिसे किसी और ने नहीं बल्कि खुद उसकी बीवी ने मरवाया. लेकिन कत्ल की साजिश बुनने से लेकर उसे अंजाम देने के हर पल की कहानी से वाकिफ होने की इस बीवी की चाहत ने ही आखिरकार उसके चेहरे से बेगुनाही का नकाब हटा दिया. सच्चाई चाहे जितनी भी अजीब और चौंकानेवाली क्यों ना हो, उसे कुबूल तो करना ही पड़ता है. कत्ल की ये कहानी कुछ ऐसी ही है. इसमें एक बीवी अपने शौहर के कातिल ने उसे मारने की जगह और उसका तौर-तरीका तो पूछ ही रही है, साथ ही कातिल को ये भी उलाहना दे रही है कि आखिर उसने उसके पति को जला कर यानी तड़पा-तड़पा कर क्यों मारा? समझ में नहीं आता एक बीवी की इस जेहनियत को क्या नाम दें? जहां एक तरफ तो वो अपने शौहर के कत्ल से निहायत ही सुकून और इत्मीनान में नजर आती है, वहीं दूसरी तरफ वो शौहर को तड़पा-तड़पा कर मारने की वजह भी पूछती है.

Advertisement

हाल के दिनों में सामने आई ये दिल्ली की सबसे खौफनाक हेट स्टोरी है. एक ऐसी हेट स्टोरी जिसका राज वारदात के पूरे 13 रोज बाद खूनी ऑडियो क्लिप की बदौलत ही खुल गया.

लेकिन सवाल ये है कि आखिर इस कत्ल की वजह क्या है? आखिर एक बीवी से घुल मिलकर बात करने वाला उसके शौहर का ये कातिल कौन है? कत्ल के बाद आखिर ये बीवी क्यों कातिल से उस वारदात का हर राज जानना चाहती है? और सबसे अहम ये कि आखिर कत्ल की इस वारदात का ये खूनी ऑडियो क्लिप किसने रिकॉर्ड किया है? तो जब आप इस कत्ल के हर राज से वाकिफ होंगे, तो हमारा दावा है हैरान रह जाएंगे.

सिर्फ एक खूनी ऑडियो क्लिप से खुलने वाली दिल्ली की इस सबसे खौफनाक हेट स्टोरी के अंदर की कहानी ने माहिर पुलिसवालों को भी हैरान कर दिया. हैरान कर दिया कि कोई बीवी खुद ही अपने शौहर के कत्ल के लिए इतनी भयानक साजिश भी रच सकती है, और हैरान कर दिया कि शौहर के कत्ल के बाद वो इतनी खामोशी से कत्ल का हर राज अपने सीने में दबाए रख सकती है.

राहुल ने जताया रिश्तों पर ऐतराज
कत्ल की इस अजीबोगरीब और रौंगटे खड़े करनेवाली कहानी की बुनियाद आज से तीन साल पहले पड़ गई थी, जब हरियाणा के बहादुरगढ़ की रहनेवाली सपना की शादी दिल्ली के छावला के राहुल से हुई. दरअसल, सपना शादी के पहसे से विक्की नाम के एक और लड़के से प्यार करती थी. लेकिन शादी हो जाने के बावजूद उसने विक्की से मिलना नहीं छोड़ा. बल्कि शादी के बाद वो अपने शौहर राहुल की नजरों से बचती-बचाती विक्की से और भी ज्यादा मिलती रही. इत्तेफाक से राहुल दिमागी तौर पर थोड़ा कमजोर था, और सपना और विक्की ने इसका खूब फायदा उठाया. लेकिन कहते हैं ना, इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छुपते. सो, देर सवेर राहुल को अपनी बीवी सपना और विक्की के रिश्तों का पता चल गया और उसने इस पर ऐतराज भी करना शुरू कर दिया. और बस, यहीं राहुल के कत्ल का प्लॉट तैयार हो गया.

Advertisement

रची खौफनाक साजिश
चाहती तो सपना राहुल से तलाक लेकर भी विक्की के साथ घर बसा सकती थी. लेकिन सपना ने ऐसा करने के बजाय राहुल को सीधे रास्ते से हटा देने की ही खौफनाक साजिश रच ली. राहुल अपना बिजनेस करता था. लेकिन उससे एक अदद नौकरी की तलाश थी. और सपना को अपने पति राहुल की इस कमजोरी के बारे में पता था. उसने एक रोज अपने आशिक विक्की को अपने ससुराल के पास बुलाया और अपने पति राहुल को ये कह कर विक्की के साथ भेज दिया कि विक्की उसे कहीं नौकरी पर रखवा देगा. लेकिन सपना और विक्की के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था.

अगवा कर जिंदा जलाया
अब विक्की ने अपने एक दोस्त के साथ राहुल को अगवा कर लिया. इसके बाद पहले तो उसे धोखे से खूब शराब पिलाई और जब राहुल अपना होश खो बैठा, तो उसे रात के अंधेरे में बाहरी दिल्ली के एक सुनसान इलाके में लेकर जिंदा जला दिया. इसके बाद विक्की और उसका दोस्त राहुल को मरा हुआ समझ कर मौके से निकल भागे, लेकिन राहुल रात भर मौका ए वारदात पर पड़ा-पड़ा तड़पता रहा. सुबह उस पर कुछ लोगों की निगाह गई और उन्होंने राहुल को अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके बाद राहुल पूरे सात दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूलता रहा. लेकिन इत्तेफाक से इन सातों दिनों में एक बार भी उसकी हालत ऐसी नहीं हुई कि वो अपने साथ हुई वारदात की पूरी कहानी बयान कर सकता. और फिर हफ्ते भर बाद राहुल ने दम तोड़ दिया. कत्ल का ये राज शायद कभी बाहर नहीं आता, लेकिन इसी बीच राहुल की बीवी सपना के इस एक ऑडियो क्लिप ने हर राज फाश कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement