रेप केस: पीपली लाइव के सह निर्देशक ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

अमेरिकी महिला से रेप के मामले मे सात साल की सजा काट रहे बॉलीवुड फिल्म पीपली लाइव के सह-निर्देशक महमूद फारूकी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने साकेत कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट मे चुनौती दी है. हाईकोर्ट ने मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

Advertisement
फिल्म पीपली लाइव के सह-निर्देशक महमूद फारूकी फिल्म पीपली लाइव के सह-निर्देशक महमूद फारूकी

मुकेश कुमार / पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

अमेरिकी महिला से रेप के मामले मे सात साल की सजा काट रहे बॉलीवुड फिल्म पीपली लाइव के सह-निर्देशक महमूद फारूकी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने साकेत कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट मे चुनौती दी है. हाईकोर्ट ने मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

हाईकोर्ट ने कहा कि पुलिस बताए की क्या याचिका के निपटारे तक फारूकी को जमानत दी जा सकती है या नहीं. इस मामले की अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी. महमूद फारूकी को विदेशी महिला से रेप के जुर्म मे साकेत कोर्ट ने 7 साल सजा सुनाई थी. इसके साथ ही उनपर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था.

लोअर कोर्ट ने कहा था कि पीड़िता का बयान तर्कसंगत और विश्वसनीय है. दोषी ने पीड़िता को अपने घर पर अकेला पाकर उससे रेप किया था. कोलंबिया विश्वविद्यालय की शोधकर्ता ने पीपली लाइव के सह-निर्देशक फारूखी पर शराब के नशे में रेप करने का आरोप लगाया था. कोर्ट ने इस मामले में उनको 30 जुलाई को दोषी करार दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement