शादी का झांसा देकर NRI ने विधवा से बनाए शारीरिक संबंध

33 वर्षीय महिला दिल्ली एयरपोर्ट पर एक निजी कंपनी में काम करती है. उसने क्षितिज नाम के व्यक्ति के खिलाफ आरोप लगाया है कि वह नवंबर 2015 में एक हफ्ते के लिए भारत आया था. दोनों के बीच एक सहकर्मी के माध्यम से परिचय हुआ था.

Advertisement
सऊदी अरब में रहता है आरोपी सऊदी अरब में रहता है आरोपी

मुकेश कुमार / IANS

  • गुड़गांव,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

सऊदी अरब की एक निजी एयरलाइंस में काम करने वाले एनआरआई पर गुड़गांव में एक विधवा से रेप के आरोप में केस दर्ज किया गया है. महिला का आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, 33 वर्षीय महिला दिल्ली एयरपोर्ट पर एक निजी कंपनी में काम करती है. उसने क्षितिज नाम के व्यक्ति के खिलाफ आरोप लगाया है कि वह नवंबर 2015 में एक हफ्ते के लिए भारत आया था. दोनों के बीच एक सहकर्मी के माध्यम से परिचय हुआ था.

Advertisement

महिला ने बताया कि उनके बीच कई बार शारीरिक संबंध बने. उसने उसे शादी का झांसा देकर ये संबंध बनाए. उसके बाद क्षितिज सऊदी अरब लौट गया. उसने उससे संपर्क तोड़ लिया. उसने उसका फोन नंबर ब्लॉक करने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी उसे ब्लॉक कर दिया.

सहायक पुलिस आयुक्त हवा सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने रेप और आपराधिक धमकी का केस दर्ज किया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी चूंकि सऊदी अरब में रहता है, इसलिए जरूरत पड़ने पर दूतावास से भी मदद ली जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement