Most Wanted Dawood Ibrahim: गुंडा, गुर्गा, सरगना, गैंगस्टर, भाई, डॉन, डी कंपनी का सीईओ. न जाने कितने ही नाम है उसके. न जाने कितनी पहचान है इसकी. न जाने कितने चेहरे हैं उसके. मगर इतने सारे चेहरों के बावजूद इसका एक असली चेहरा जो इस वक़्त उसकी उम्र के साथ कैसा दिखता हो, बस वो चेहरा ही गायब है. उस एक चेहरे के गायब होने की वजह से वो महज एक छलावा बन कर रह गया है. एक ऐसा छलावा, जो पिछले तीस सालों से हिंदुस्तानी क़ानून और क़ानून के मुहाफ़िजों को छल रहा है.
अब कैसा दिखता होगा दाऊद?
हाल ही में जब मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम सुर्खियों में आया. तो ये बात भी होने लगी कि उस एक चेहरे के न जाने कितने ही चेहरे हो सकते हैं. और कयास लगाए गए कि अब वो आखिर कैसा दिखता होगा? कैसा होगा उसका चेहरा? उन चेहरों में से 1992 से फरार दाऊद इब्राहिम के चेहरे को देखना, समझना या पकड़ना इसलिए मुश्किल है कि आज के दाऊद का कोई चेहरा ही नहीं है.
एआई (AI) ने बनाई तस्वीरें
इसी दौरान 'आज तक' ने एआई (AI) यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ज़रिए आखिरकार आज के दाऊद का चेहरा बेनक़ाब कर दिया. जी हां, अगर दाऊद अब भी ज़िंदा है, अगर दाऊद गैंगरीन से, दिल का दौरा पड़ने से या फिर कोरोना से नहीं मरा है और आज 2023 में भी वो ज़िंदा है, तो 68 साल का दाऊद आज बिल्कुल कैसा दिखता है. वो चेहरा आज तक ने एआई की मदद से बनाया है. अब चूंकि दाऊद की सेहत और बीमारियों को लेकर तमाम तरह की खबरे हैं, इसलिए एआई की उन तस्वीरों में भी आपको दाऊद का चेहरा उसकी मौजूदा सेहत के हिसाब से मजबूत और कमजोर नजर आएगा.
बूढ़ा दाऊद
हकीकत तो पता नहीं पर खबरों के हिसाब से अगर दाऊद सचमुच कई गंभीर बीमारियों का शिकार है और उन बीमारियों ने उसे तोड़ कर रख दिया है, तो फिर 68 साल की उम्र में दाऊद इस वक्त अपनी उम्र से कहीं ज्यादा इस तरह बूढ़ा दिखाई देता होगा.
मोटा दाऊद
अगर बीमारियों ने सचमुच दाऊद को जकड़ रखा है और उन बीमारियों की वजह से उसका वजन बढ़ गया है, तो फिर बढ़े हुए वजन के साथ आज 2023 में दाऊद कुछ ऐसा दिखता होगा.
डायबिटिक दाऊद
कहीं ये खबर सही है कि दाऊद डायबिटीज का शिकार है, तो फिर ऐसी हालत में दाऊद का आज का लुक या चेहरा यकीनन कुछ ऐसा होगा.
परेशान दाऊद
पाकिस्तान से छन-छन कर आती खबरों के मुताबिक पिछले 30 सालों में पाकिस्तान में रहने के दौरान अब दाऊद का कद कुछ कुछ घटने लगा है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए भी अब वो उतना कारगर नहीं रहा. ऊपर से अमेरिका और भारत समेत दुनिया भर के कई देश दाऊद को लेकर पाकिस्तान को झिड़कते रहे हैं. अब सचमुच अगर ऐसा है और दाऊद पाकिस्तान सरकार के लिए बोझ बन चुका है, तो यकीनन पाकिस्तान में उसके अच्छे दिन नहीं होंगे. यानी वो वहां परेशान होगा. हो सकता है उसका साम्राज्य भी धीरे-धीरे खत्म हो रहा हो. ऐसी परेशानी में आज का दाऊद कुछ ऐसा दिखता होगा.
क्लीन शेव्ड, कॉलर वाला दाऊद
लेकिन कहीं अगर पाकिस्तान के अंदर आज भी दाऊद का जलवा कायम है, आज भी डी कंपनी उसके इशारे पर काम कर रही है. आज भी वो उतना ही ताकतवर है, तो आज की तारीख में डॉन दाऊद कुछ ऐसा दिखता होगा.
दाढ़ी मूंछ के साथ दाऊद
हालांकि अगर दाऊद की मूंछें और दाढ़ी भी हों, तो फिर डॉन दाऊद ऐसा भी नजर आ सकता है.
केवल दाढ़ी के साथ दाऊद
लेकिन कहीं उसने बगैर मूछों के सिर्फ दाढ़ी रख रखी हो, दो दाऊद का चेहरा बदल कर कुछ ऐसा दिखेगा.
दाऊद के अंदाज
दाऊद शुरू से ही फैशनपरस्त रहा है. फैशन के साथ-साथ वो अपने लुक को लेकर भी काफी स्टाइलिश रहा है. शुरू से ही उसने बदलते फैशन के साथ खुद को बदला है. घड़ी, कपड़े, चश्मा, मूंछे, दाढ़ी, हेयर स्टाइल इन सबको लेकर वो काफी सजग रहता है. ऐसे में अगर दाढ़ी और बाल के स्टाइल अलग-अलग हों, तो उन चार स्टाइल में चार अलग-अलग दाऊद कुछ ऐसा दिखेगा.
दाऊद की चौथी मौत!
और अब एआई के इन चेहरों से हट कर पिछले दो दिनों से उड़ी दाऊद को ज़हर देने, दाऊद की नाज़ुक हालत या फिर दाऊद की चौथी मौत की बात. दरअसल दाऊद को जहर दिए जाने या दाऊद की मौत की खबर रविवार देर शाम और सोमवार सुबह उस वक्त उड़ी, जब अचानक पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा ठप हो गई. यहीं से अफवाहों का बाजार गर्म होने लगा कि जरूर पाकिस्तान में कुछ बड़ा हुआ है.
दाऊद के जहर दिए जाने की अफवाह
इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दाऊद को जहर दिए जाने और उसके अस्पताल में भर्ती होने की खबर उड़ा दी. उड़ती खबर को पर मिला और ये उड़ते उड़ते भारत पहुंच गई. लेकिन अब पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा पूरी तरह बहाल हो चुकी है. और बताया जा रहा है कि रविवार और सोमवार को कुछ तकनीकी गड़बड़ियों के चलते इंटरनेट सेवा ठप हुई थी. दोबारा इंटरनेट सेवा शुरू होते ही पाकिस्तानी सोशल मीडिया में भी दाऊद की मौत की खबर ने दम तोड़ दिया. फिर से सच सामने आया कि दाऊद बिल्कुल ठीक है और उसकी मौत की अफवाह भी उसके पहले की तीन मौत जैसी ही थी.
भांजे ने कहा- 'बीमार है दाऊद मामा'
सूत्रों की मानें तो दाऊद को ज़हर दिए जाने की खबरों की पुष्टि के लिए कुछ भारतीय एजेंसियों ने मुंबई में रहनेवाले उसके रिश्तेदारों से बात की. उसके दो भांजों अलीशाह पारकर और साजिद वाग्ले से संपर्क किया गया. इनमें अलीशाह के भारत से बाहर होने की बात सामने आई, हालांकि दूसरी ओर वाग्ले ने दाऊद को ज़हर दिए जाने जैसी किसी खबर की जानकारी होने से इनकार किया, हालांकि उसने इतना जरूर कहा है कि दाऊद इन दिनों बीमार है. उसे हाईपर टेंशन, ब्लड प्रेशर और किडनी से जुड़ी परेशानियां हैं, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बढ़ाई गई दाऊद की सुरक्षा
उधर, पाकिस्तान से आ रही खबरों में बताया है कि दाऊद के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही उसकी सुरक्षा पहले के मुकाबले और कड़ी कर दी गई है. वो अस्पताल के जिस फ्लोर पर मौजूद है, उस फ्लोर पर सिवाय उसके अपने करीबी रिश्तेदारों और डॉक्टरों के सिवाय और किसी को जाने की इजाजत नहीं है. ऊपर से जिस तरह अज्ञात लोग अब एक-एक कर पाकिस्तान में आतंकियों को निशाना बना रहे हैं, उसके बाद पाकिस्तानी एजेंसियों ने दाऊद का सुरक्षा घेरा और कड़ा कर दिया है.
पाकिस्तानी हुकूमत ने नहीं बदला स्टैंड
1993 से लेकर अब तक पाकिस्तान में कई सरकारें आई और गईं, लेकिन दाऊद इब्राहिम को लेकर पाकिस्तानी हुकूमत का स्टैंड नहीं बदला. और वो ये कि दाऊद के पाकिस्तान में होने की बात को दुनिया से छुपाए रखना. खुद दाऊद भी पाकिस्तान जाने के बाद कभी भी सार्वजनिक तौर पर दुनिया के सामने नहीं आया और ना ही उससे जुड़ा कोई वीडियो या उसकी कोई तस्वीर ही सामने आई. अलबत्ता अलग-अलग मीडिया में दाऊद के कुछ स्टिल फोटोग्राफ्स जरूर वक़्त-वक़्त पर सामने आए, लेकिन इन तस्वीरों को लेकर भी एजेंसियों ने अपना मुंह सीए रखा.
aajtak.in