शाहजहांपुर: बिजनेस के लिए ससुराल वालों ने मांगे 20 लाख, नहीं मिले तो कर दी विवाहिता की हत्या

ये मामला शाहजहांपुर में थाना निगोही क्षेत्र के छोटी सब्जी मंडी का है. जहां शनिवार रात दहेज लोभियों ने विवाहिता वंदना की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को मेडिकल कॉलेज में छोड़कर फरार हो गए.

Advertisement
UP crime. UP crime.

विनय पांडेय

  • शाहजहांपुर,
  • 13 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • ससुराल वाले शव को मेडिकल कॉलेज में छोड़कर फरार
  • संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की गोली मारकर हत्या

यूपी के शाहजहांपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद ससुराल वाले शव को मेडिकल कॉलेज में छोड़कर फरार हो गए फिलहाल पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल, ये मामला थाना निगोही क्षेत्र के छोटी सब्जी मंडी का है. जहां शनिवार रात दहेज लोभियों ने विवाहिता वंदना की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को मेडिकल कॉलेज में छोड़कर फरार हो गए. बता दें, थाना सिंधौली के पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुधाकर त्रिपाठी ने 4 साल पहले अपनी इकलौती बेटी वंदना की शादी थाना निगोही क्षेत्र की छोटी सब्जी मंडी के रहने वाले प्रमोद अवस्थी से की थी.

पिता सुधाकर त्रिपाठी का आरोप है कि शादी के थोड़े दिन बाद से ही ससुराल वाले मेरी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे जिससे आए दिन झगड़ा होता था. वहीं, कुछ दिन पहले ससुराल वालों ने बिजनेस के लिए 20 लाख रुपये की मांग की थी. मांग पूरी ना होने पर मेरी बेटी की ससुराल वालों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से ससुराल वाले फरार हैं.

Advertisement

दूसरी तरफ पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति अतुल अवस्थी, ससुर प्रमोद अवस्थी, भाई रुपेश और सास दीपा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement