जिया खान केस: 7 जून से बंबई हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अब बंबई हाई कोर्ट में अभिनेत्री जिया खान डेथ मिस्ट्री की सुनवाई सात जून से शुरू होगी. जिया की मां राबिया खान ने मंगलवार को कहा कि मुंबई की निचली अदालत में मामले की सुनवाई ठीक से नहीं चल रही है. उन्होंने अपने वकील जयंत भूषण के जरिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

Advertisement
अभिनेत्री जिया खान अभिनेत्री जिया खान

मुकेश कुमार / IANS

  • मुंबई,
  • 17 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अब बंबई हाई कोर्ट में अभिनेत्री जिया खान डेथ मिस्ट्री की सुनवाई सात जून से शुरू होगी. जिया की मां राबिया खान ने मंगलवार को कहा कि मुंबई की निचली अदालत में मामले की सुनवाई ठीक से नहीं चल रही है. उन्होंने अपने वकील जयंत भूषण के जरिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

राबिया ने कहा, 'माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस बात को समझा और निर्देश दिया कि बंबई हाई कोर्ट इस मामले की सुनवाई तेजी से करे. मैंने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल के लिए भी अनुरोध किया है. अदालत को बताया गया कि कोई विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किए बगैर इस मामले की सुनवाई चल रही है.'

बंबई उच्च न्यायालय ने जुलाई 2014 में इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी थी. न्यायालय ने यह कदम तब उठाया था, जब राबिया ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की मौत की जांच में लापरवाही बरती जा रही है. सीबीआई ने दिसंबर 2015 में चार्ज शीट दायर की थी.

सीबीआई ने अपनी चार्ज शीट में जिया के ब्वॉयफ्रेंड फिल्म अभिनेता सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप तय किया था. जिया की मौत के एक हफ्ते बाद ही 10 जून, 2013 को सूरज को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 2 जुलाई, 2013 को उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement