इजरायल दूतावास के पास हुए ब्लास्ट की NIA करेगी जांच, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

इजरायल दूतावास के पास हुए ब्लास्ट की जांच अब एनआईए को सौंप दी गई है. मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस बारे में आदेश जारी किया गया.

Advertisement
29 जनवरी को हुआ था दिल्ली स्थित दूतावास के पास धमाका (PTI) 29 जनवरी को हुआ था दिल्ली स्थित दूतावास के पास धमाका (PTI)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST
  • इजरायल दूतावास के पास ब्लास्ट का मामला
  • गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंप दी जांच

राजधानी दिल्ली में स्थित इजरायल दूतावास के पास बीते दिनों जो धमाका हुआ, उसकी जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मंगलवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. अभी तक इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ही कर रही थी.

आपको बता दें कि 29 जनवरी की शाम इजरायल दूतावास के पास एक धमाका हुआ था, इस ब्लास्ट में करीब 5-6 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था. हालांकि, गनीमत की बात ये रही कि किसी की जान नहीं गई थी. ये धमाका तब हुआ था जब कुछ ही दूरी पर बीटिंग रिट्रीट का कार्यक्रम चल रहा था और वहां देश के बड़े वीआईपी मौजूद थे.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अबतक इस मामले की जांच कर रही थी. शुरुआती जांच में कुछ ईरानी संदिग्धों के आसपास शक की सुई घूम रही है, लेकिन अब दिल्ली पुलिस की ओर से पूरी केस डायरी, एफआईआर और तमाम सबूतों को एनआईए को ही सौंप दिया जाएगा.

एनआईए की टीम नए सिरे से पूरे मामले को तलाशेगी. धमाके के बाद भी एनआईए की टीम ने इजरायल दूतावास के पास का दौरा किया था. ऐसे में अब दिल्ली पुलिस की ओर से सभी जानकारी आधिकारिक रूप से NIA को ही सौंप दी जाएगी.

देखें: आजतक LIVE TV

गौरतलब है कि बीते दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की और दिल्ली स्थित इजरायल दूतावास के पास हुए बम ब्लास्ट की जल्द जांच कराने का भरोसा दिया. पीएम मोदी की ओर से कहा गया कि जो भी इसके दोषी हैं, उन्हें सजा दी जाएगी. 

Advertisement

पीएम मोदी से पहले विदेश मंत्री और विदेश सचिव स्तर पर भी भारत ने इजरायल के साथ संपर्क साधा. इजरायल की ओर से बयान दिया गया था कि उन्हें भारत की जांच पर पूरा भरोसा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement