मुंबई सीरियल ब्लास्ट: IM आतंकी जैनुल आबदीन गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट पर इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी जैनुल आबदीन को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. वह सन् 2011 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट का आरोपी है. सन् 2015 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. कोर्ट ने उसे 6 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement
आतंकी जैनुल आबदीन आतंकी जैनुल आबदीन

मुकेश कुमार

  • मुंबई,
  • 26 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

मुंबई एयरपोर्ट पर इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी जैनुल आबदीन को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. वह सन् 2011 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट का आरोपी है. सन् 2015 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. कोर्ट ने उसे 6 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस के स्पेशल टॉस्क फोर्स को गुप्त सूचना मिली की इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी जैनुल आबदीन कहीं बाहर जाने के फिराक में हैं. वह मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने वाला है. इसके बाद मंगलवार तड़के पांच बजे पुलिस ने छापा मारकर जैनुल को गिरफ्तार कर लिया. छह साल से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

ब्लास्ट के लिए उपलब्ध कराए विस्फोटक
एटीएस आईजी निकेत कौशिक ने बताया कि 13 जुलाई, 2011 को मुंबई के दादर, जावेरी बाजार और ओपेरा हाउस इलाके में हुए बम धमाकों के लिए विस्फोटक जैनुल आबदीन ने ही उपलब्ध कराए थे. उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 6 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. उससे पूछताछ जारी है.

आतंकियों के सिर 10 लाख का इनाम
बताते चलें कि मुंबई में हुए इस सीरियल ब्लास्ट में 28 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस मामले में एटीएस ने चार संदिग्धों की तस्वीर जारी करते हुए 10 लाख इनाम देने की घोषणा की थी. दिल्ली और मुंबई पुलिस इन्हें पकड़ने के करीब थीं, लेकिन राज्यों की पुलिस की आपसी कलह के चलते ये फरार होने में कामयाब हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement