सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड पूर्व कर्नल सरेंडर से पहले गिरफ्तार

दिल्ली में विदेशी लड़कियों के हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट के मास्टरमाइंड पूर्व कर्नल अशोक अहलावत को साकेत कोर्ट में सरेंडर से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट के साथ कुर्की के आदेश हो गए थे. पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से तीन दिन के पुलिस हिरासत में भेज दिया.

Advertisement
सेक्स रैकेट के मास्टरमाइंड पूर्व कर्नल अशोक अहलावत सेक्स रैकेट के मास्टरमाइंड पूर्व कर्नल अशोक अहलावत

मुकेश कुमार / राम किंकर सिंह / चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

दिल्ली में विदेशी लड़कियों के हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट के मास्टरमाइंड पूर्व कर्नल अशोक अहलावत को साकेत कोर्ट में सरेंडर से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट के साथ कुर्की के आदेश हो गए थे. पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से तीन दिन के पुलिस हिरासत में भेज दिया.

इस केस में पूर्व कर्नल अशोक अहलावत पुलिस के लिए मोस्ट वॉन्टेड था. अहलावत हनीमून पैकेज देने वाली कंपनी भी चलाता था, जो एक विदेशी महिला चलाती थी. इसका बिजवासन में फार्महाउस है, जहां पोलो और गोल्फ क्लब बनाने के बाद इसने मशहूर लोगों की लाइन लगा दी. अहलावत ने एक रूसी महिला को पीएन सान्याल के पास भेजा था.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, रूसी महिला सान्याल के ही घर पर रहती थी. उस महिला ने पुलिस को बताया कि वो सान्याल के घर पर सुरक्षित महसूस नहीं करती थी. दिल्ली के बिजवासन में पूर्व कर्नल अशोक अहलावत का फार्म हाउस है. रिसाला नाम से पोलो क्लब भी है. अहलावत सैफरन नाम की कंपनी चलाता था. सैफरन हनीमून पैकेज उपलब्ध कराती थी.

कंपनी को मोरक्को की एक महिला हैंडल करती थी. मोरक्को की महिला के कई विदेशी लड़कियों से संपर्क थे. अशोक अहलावत और मोरक्को की महिला मिलकर कंपनी का काम देखते थे. इसके जरिए रैकेट चलाया जाता था. आरोप है कि अहलावत सिर्फ सेक्स रैकेट ही नहीं चला रहा था, बल्कि रसूखदार लोगों से दोस्ती और फर्जीवाड़े की बदौलत ठगी भी कर चुका था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement