पुलिस हिरासत में भेजे गए ISIS के चारों आतंकी

गिरफ्तार किए गए चारों आतंकी ISIS भारतीय शाखा अंसार अल तवाहिद के भारतीय प्रमुख साफी अरमार के संपर्क में थे.  अरमार के भाई सुल्तान ने 2004 में इंडियन मुजाहिदीन में भर्ती हुआ था. जो बाटला एनकाउंटर के बाद पाकिस्तान चला गया था.

Advertisement
साफी अरमार के संपर्क में थे सभी आतंकी साफी अरमार के संपर्क में थे सभी आतंकी

मुकेश कुमार / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा उत्तराखंड के रुड़की से गिरफ्तार किए गए ISIS के चारों आतंकियों को 15 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. मंगलवार को गिरफ्तार किए गए इन आतंकियों को बुधवार को दिल्ली की एक कोर्ट में पेश किया गया. इन आतंकियों के निशाने पर दिल्ली एनसीआर और हरिद्वार का अर्धकुंभ मेला था. मुख्य आतंकी का नाम अखलाक बताया जा रहा है.

Advertisement

आतंकियों की डिटेल इस प्रकार है...

1- नाम- अखलाक्कुर रहमान उर्फ अखलाक
मोहल्ला- तालिवारा डाबुर वाली मस्जिद
गांव- भगवानपुर चंदनपुर
पुलिस स्टेशन- मंगलौर कोतवाली
जिला- हरिद्वार

2- नाम- ओसामा मो. एलियास अदिल
गांव- जौरसी
पुलिस स्टेशन- मंगलौर कोतवाली
जिला- हरिद्वार

3- नाम- मो. अजीमुसान
मोहल्ला- बाहरी किलाल रुस्तम वाली गली
पुलिस स्टेशन- लधोरा, मंगलौर
जिला- हरिद्वार

4- मो. मेहराज
मोहल्ला- नगर पालिका ऑफिस के पास, लक्सर रोड
पुलिस स्टेशन- मंगलौर कोतवाली
जिला- हरिद्वार

साफी अरमार के संपर्क में थे सभी आतंकी
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए चारों आतंकी सोशल मीडिया के जरिए ISIS भारतीय शाखा अंसार अल तवाहिद के भारतीय प्रमुख साफी अरमार के संपर्क में थे.अरमार का भाई सुल्तान 2004 में इंडियन मुजाहिदीन में भर्ती हुआ था. जो बाटला एनकाउंटर के बाद पाकिस्तान चला गया था. वह 2014 में लड़ाई के दौरान सीरिया में मारा गया था. इसके बाद भारत में उसका काम उसका भाई साफी देखने लगा था.

Advertisement

आतंकियों ने की दिल्ली एनसीआर की रेकी
बताते चलें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, उत्तराखंड पुलिस और रॉ ने संयुक्त ऑपरेशन में इन चारों आतंकियों को गिरफ्तार किया था. यूपी और उत्तराखंड में छापेमारी जारी है. इन आतंकियों ने दिल्ली एनसीआर में रेकी की थी. इसके अलावा हरिद्वार में होने वाले अर्धकुंभ मेले के दौरान बड़े आतंकी हमले की साजिश कर रहे थे. गिरफ्तार किए गए आतंकियों को दिल्ली लाकर इनसे पूछताछ की जा रही है.

संदिग्ध पाकिस्तानी के बारे में अलर्ट जारी
उधर, उत्तराखंड पुलिस ने पाकिस्तान के एक संदिग्ध आतंकी नावेद के बारे में भी अलर्ट जारी किया है. वह पिछले साल मई में यूपी के शामली में आया था. उसके बाद वह गायब हो गया. कुंभ मेले के मद्देनजर पूरे राज्य में संदिग्ध आतंकी से संबंधित अलर्ट जारी किया गया है. पिछले दिनों अल कायदा के एक आतंकी अब्दुल शमी को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था. वह जमशेदपुर से दुबई के रास्ते पाकिस्तान पहुंचा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement