इजरायल और हमास के बीच संघर्ष चरम पर पहुंच गया है. इजरायली सैनिकों और हमास के लड़कों के बीच गाजा के खान यूनिस शहर में भीषण लड़ाई चल रही है. पिछले 24 घंटे में इजरायली सैन्य कार्रवाई में 300 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 550 से ज्यादा घायल हुए हैं. हताहत होने वाले में ज्यादतर महिलाएं और बच्चें हैं. इसके साथ ही इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने हमास के एक बड़े कमांडर को मार गिराने का दावा किया है. आईडीएफ के मुताबिक, हमास की शेजैया बटालियन के डिप्टी कमांडर इमाद क्रिके को बमबारी के दौरान ढेर कर दिया गया. इमाद ने इस बटालियन के कमांडर के मारे जाने के बाद उसकी जगह ली थी. वो एंटी टैंक मिसाइल यूनिट का प्रमुख था.
दूसरी तरफ इजरायली सेना ने पहले ही कई बार विस्थापित हो चुके फिलिस्तीनी नागरिकों को खान यूनिस शहर से बाहर निकलने को भी कहा है ताकि वो हमास के लड़ाकों का सफाया कर सके. वहीं इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के लड़ाके से हथियार डालने की अपील की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमास के लड़ाके हथियार नहीं डालते तो लड़ाई और भीषण होगी. उन्होंने कहा, "हाल के दिनों में हमास के दर्जनों आतंकवादियों ने हमारी सेना के सामने आत्मसमर्पण किया है. वे अपने हथियार डाल रहे हैं. खुद को हमारे वीर सेनानियों को सौंप रहे हैं. मैं हमास आतंकवादियों से कहता हूं कि याह्या सिनवार के लिए मत मरो. हमारी सेना के सामने सरेंडर करके जीवन बचा लो.''
गाजा में पिछले दो महीने से इजरायल बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान चला रहा है. इसकी वजह से यहां हालात बेहद खराब हो गए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गाजा पट्टी में स्वास्थ्य सेवाएं तबाह होने का भी दावा किया है. डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि इजरायली कार्रवाई के कारण गाजा का स्वास्थ्य तंत्र बिखर गया है. यहं बड़े पैमाने पर बीमारियां फैलने की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के प्रमुख फिलिप लाजरिनी ने आरोप लगाया है कि इजरायल फिलिस्तीनियों को गाजा से मिस्र में धकेलने की कोशिश कर रहा है, ताकि पूरे गाजा पट्टी को अपने नियंत्रण में ले सके. हालांकि, इजरायल ने इस बेहद गंभीर आरोप का खंडन किया है.
IDF के 5 जवान शहीद, 250 आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूत
युद्धविराम के बाद हमास और इजरायल के बीच शुरू हुई जंग लगातार भीषण होती जा रही है. एक तरफ इजरायली सेना हवा और जमीन से एक साथ बम और गोलियां बरसा रही है, तो दूसरी तरफ हमास रॉकेट के जरिए उन्हें निशाना बना रहा है. शनिवार को हमास के हमले में इजरायल डिफेंस फोर्सेस के पांच जवान मारे गए हैं. इसके जवाब में इजरायल ने गाजा में मौजूद हमास के 250 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है. मारे गए जवानों में एमएसजी (रेस.) लियाव अतिया, एमएसजी ओमरी बेन शचर (6623 बटालियन), एसजीटी माओर कोहेन ईसेनकोट, एसएसजीटी हैम मीर ईडन (गोलानी ब्रिगेड), एसएसजीटी जोनाथन डीन जूनियर हैम (कॉम्बैट इंजीनियरिंग कोर) का नाम शामिल है.
वीडियो प्रोपेगेंडा के जरिए जंग जीतने की नाकाम कोशिश
हमास और इजरायल की तरफ से हमले का वीडियो जारी किया गया है. इजरायली सेना, हमास और इस्लामिक जेहाद ने वीडियो जारी कर अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है. आईडीएफ की तरफ से अपने टेलीग्राम चैनल पर जारी एक वीडियो में दावा किया गया है कि इजरायली सेना नॉर्थ गाजा के जबालिया में एक इमारत में हमला करके कई हमास के लड़ाकों को मार गिराया है. इजराइली चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हर्जी हलेवी का कहना है कि हमें अधिक दबाव डालने की जरूरत है. हमास ने भी एक वीडियो जारी किया है. इसमें दावा किया गया है कि 8 दिसंबर को उसने इज़रायली सैन्य ठिकानों पर हमला किया. इसमें इजरायल के बख्तरबंद वाहनों को ग्रेनेड से उड़ा दिया गया था.
यह भी पढ़े: टेडी बियर में स्नाइपर और बम छिपाकर हमले कर रहा हमास, इजरायल ने वीडियो जारी कर किया बेनकाब
इजरायल-हमास में 2 महीने से जंग, 17000 की मौत
इजरायल और हमास के बीच पिछले दो महीने से जंग जारी है. इस लड़ाई में अब तक 17 हजार फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 47 हजार घायल हुए हैं. मरने वालों में 70 फीसदी से ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं, जिस पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चिंता जाहिर की है. सिक्योरिटी काउंसिल के सदस्यों को संबोधित करते हुए गुटेरेस ने कहा कि गाजा में सार्वजनिक व्यवस्था पूरी तरह तहस नहस हो गई हैं. मानवीय सहायता भी पूरी तरह ठप होने का ख़तरा पैदा हो गया है. गाजा में अब तक यूएन के 130 कर्माचरी मारे गए हैं. यूएन महासचिव ने कहा, ''गाजा में संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों की सुरक्षा को खतरा अभूतपूर्व है. मेरे 130 से अधिक सहकर्मी पहले ही मारे जा चुके हैं.
aajtak.in