हड्डी के 100 टुकड़े और नर कंकाल के अवशेष... धर्मस्थल में 7वें दिन खुदाई जारी, साइट नंबर 6-11 ने उगले ये राज

Dharmasthala Mass Burial Case: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ ज़िले के बंगलागुड्डे इलाके में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार को सातवें दिन खुदाई का काम तेज कर दिया है. अब तक की कार्रवाई में करीब 100 हड्डी के टुकड़े बरामद हो चुके हैं.

Advertisement
धर्मस्थल में मंगलवार को सातवें दिन खुदाई का काम तेज हो गया. (Photo: ITG) धर्मस्थल में मंगलवार को सातवें दिन खुदाई का काम तेज हो गया. (Photo: ITG)

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बंगलागुड्डे इलाके में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मंगलवार को सातवें दिन खुदाई का काम तेज कर दिया है. अब तक की कार्रवाई में करीब 100 हड्डी के टुकड़े बरामद हो चुके हैं. इसके साथ ही साइट नंबर 6 और साइट 11-ए से कंकाल के अवशेष भी मिले हैं. हालांकि, साइट नंबर 11-ए वही जगह नहीं है, जिसे शिकायतकर्ता ने चिह्नित किया था. 

Advertisement

यह स्थान उसके बताए इलाके के करीब तो है, लेकिन बिल्कुल वही नहीं है. एसआईटी हर छोटे-से-छोटे प्वाइंट पर सतर्कता से खुदाई कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह साइट नंबर 11 पर खुदाई शुरू कर दी गई. मजदूरों ने सबसे पहले झाड़ियों को हटाया और फिर गहरी खुदाई में मदद के लिए मशीन तैनात की गई. सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने मंगलवार को तीन अलग-अलग साइट पर खुदाई की योजना बनाई थी, ताकि बारिश के बीच भी यदि कोई अहम सुराग या मानव अवशेष मौजूद हों, तो उन्हें आसानी से ढूंढा जा सके. 

इसके साथ ही घटनास्थल पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. पुलिस की डॉग स्क्वायड टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची है.

कंकाल किसके हैं, बताएगी एफएसएल की रिपोर्ट

एसआईटी सूत्रों के मुताबिक, यह पूरी कार्रवाई गुप्त रूप से आगे बढ़ाई जा रही है, ताकि भीड़ और अफरातफरी न हो. सोमवार को मिले कंकालों के अवशेषों के बारे में फिलहाल यही अनुमान है कि वे किसी पुरुष के हैं. हालांकि, अंतिम पुष्टि फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी. फिलहाल एफएसएल टीम हड्डियों का वैज्ञानिक परीक्षण कर रही है. 

Advertisement

जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ जगहों से केवल मिट्टी और पत्थर मिले हैं, जबकि अन्य स्थानों से हड्डी के टुकड़े बरामद हुए हैं.

धर्मस्थल की खुदाई में बड़ी बाधा बनी बारिश

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब केवल साइट नंबर 12 और 13 पर खुदाई बाकी है. इन्हें खोदने के बाद भी यदि जरूरत पड़ी तो आसपास और जगहों पर भी खुदाई की जा सकती है. हालांकि, लगातार हो रही बारिश अब जांच में बड़ी बाधा बन गई है. गीली मिट्टी के कारण मजदूरों और मशीनों दोनों को दिक्कत पेश आ रही है. इसी बीच इस मामले को लेकर नया विवाद भी खड़ा हो गया है. 

वकीलों का दावा है कि 11-ए स्थल से तीन कंकाल मिले हैं. लेकिन पुलिस सूत्रों ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. 

स्थानीय लोगों में डर और चिंता का माहौल

पुलिस के मुताबिक इस तरह की बातें सिर्फ अफवाह फैलाने के लिए की जा रही हैं. हालही में अवशेष मिलने के बाद से यह मामला और चर्चाओं में आ गया है. आसपास के गांवों और कस्बों में लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. स्थानीय लोगों में डर और चिंता का माहौल है, क्योंकि अभी तक न तो एसआईटी ने बरामद अवशेषों की पहचान की है और न ही उनकी उत्पत्ति के बारे में कोई जानकारी साझा की है. 

Advertisement

इस मामले में अभी तक दो गवाह सामने आ चुके हैं. उनके बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement