यूपीः डेढ़ साल पहले किया था छेड़छाड़ का विरोध, अब चचेरे ससुर ने गोली मारकर ले ली बहू की जान

यूपी के अमरोहा में चचेरे ससुर ने अपनी ही बहू की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि डेढ़ साल पहले आरोपी ससुर ने बहू सीमा के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी, जिसका उसने विरोध किया. इसी का बदला लेने के लिए उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
मृतक सीमा. (फाइल फोटो) मृतक सीमा. (फाइल फोटो)

बी एस आर्य

  • अमरोहा,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST
  • यूपी के अमरोहा जिले की घटना
  • महिला की गोली मारकर हत्या
  • बाद में खुद थाने पहुंचा आरोपी

यूपी के अमरोहा में चचेरे ससुर ने अपनी बहू की गोली मारकर हत्या कर दी. बहू का कसूर इतना था कि वो अपने साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध कर रही थी. इससे चचेरे ससुर को इतना बुरा लगा कि उसने महिला को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. हैरानी की बात तो ये है कि इसके बाद आरोपी खुद तमंचा लेकर थाने पहुंच गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

घटना जिले के हसनपुर कोतवाली के दीपपुर गांव की है, जहां 35 वर्षीया सीमा बुधवार अपने घर के बरामदे में सो रही थी. बगल में ही छोटा बेटा भी सो रहा था. सास और बड़ा बेटा ऊपर सो रहे थे. तभी रात करीब 2 बजे पड़ोस में रहने वाला चचेरा ससुरा राजपाल छत के सहारे घर में घुसा और उसे सीमा की कनपटी से तमंचा सटाकर गोली मार दी. इससे सीमा की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सुबह 5 बजे आरोपी राजपाल तमंचा लेकर खुद थाने पहुंच गया और अपनी हरकत के बारे में बताया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

सीमा के पति कुंवरपाल चौहान की तीन साल पहले एक हादसे में मौत हो गई थी. इसके बाद से ही वो देवर के साथ रह रही थी. देवर अरविंद बरेली की एक फैक्ट्री में नौकरी करता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-- UP: दुल्हन की बहनों से छेड़खानी, जमकर चले लात-घूंसे, दूल्हे के खिलाफ थाने पहुंची लड़की

पुलिस ने बताया कि आरोपी राजपाल सीमा का चचेरा ससुर है और पति की मौत के बाद से ही वो सीमा पर गलत नजर रख रहा था. पुलिस के मुताबिक, करीब डेढ़ साल पहले उसने सीमा के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. तभी सीमा ने उसे छत से धक्का दे दिया था. इसी का बदला लेने के लिए राजपाल ने सीमा की हत्या कर दी. 

हसनपुर की डिप्टी एसपी श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया कि आरोपी राजपाल ने अपने भाई के बेटे की बहू की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद ही थाने पहुंचकर सूचना दी. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 

अमरोहा के एएसपी सीपी शुक्ला ने बताया कि आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि उसकी बहू के किसी से अवैध संबंध थे और इसी से वो नाराज था. आरोपी ने ये भी बताया है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद भी था और इसी से नाराज होकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement