इंद्राणी के यूरीन की रिपोर्ट पर विवादः हॉस्पिटल ने कहा- गोलियां खाई, फॉरेंसिक लैब का इनकार

शीना हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के जरूरत से ज्यादा गोलियां खाने का मामला भी इस केस की तरह उलझता दिख रहा है. इंद्राणी के खून और यूरीन की जांच रिपोर्ट अलग-अलग आ रही हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 03 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

शीना हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के जरूरत से ज्यादा गोलियां खाने का मामला भी इस केस की तरह उलझता दिख रहा है. इंद्राणी के खून और यूरीन की जांच रिपोर्ट अलग-अलग आ रही हैं. उधर, इंद्राणी की हालत अब भी सुधार नहीं है.

प्राइवेट अस्पताल की रिपोर्ट पॉजिटिव
मुंबई के निजी हिंदुजा हॉस्पिटल की रिपोर्ट में इंद्राणी के शरीर में गोलियों के अंश मिले हैं. यूरीन टेस्ट की रिपोर्ट बताती है कि इंद्राणी ने तनाव दूर करने वाली गोलियां खाई थीं. जबकि इससे पहले कैलिना फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट निगेटिव बताई गई थी. उसमें कहा गया था कि इंद्राणी के शरीर में दवा के अंश नहीं मिले हैं.

Advertisement

गैस्ट्रिक टेस्ट में नहीं मिले थे दवा के अंश
इंद्राणी को बाइकुला जेल से शुक्रवार दोपहर बेहोशी की हालत में जे.जे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब गैस्ट्रिक टेस्ट में दवा का कोई अंश नहीं मिला था. इसलिए खून और यूरीन के नमूने जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजे गए थे.

मुख्य सचिव बोले- हमें फाइनल रिपोर्ट का इंतजार
मुख्य सचिव ने सतबीर सिंह ने कहा कि डॉक्टर दोनों रिपोर्ट का मिलान करेंगे. हमें फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है. हमने जेल आईजी से भी सात दिन के भीतर हर पहलू की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. पुलिस ने इंद्राणी की वकील को भी मिलने की इजाजत नहीं दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement