विकी त्यागी हत्याकांड: CB-CID ने दर्ज किया जज का बयान

विकी त्यागी हत्याकांड मामले की जांच कर रही सीबी-सीआईडी ने शुक्रवार को अतिरिक्त जिला जज का बयान दर्ज किया. उनकी अदालत में इस गैंगेस्टर को मार गिराया गया था. इस मामले में शूटर सागर को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि अन्य आरोपी बृजबीर को अगले दिन पकड़ लिया गया था.

Advertisement
विकी त्यागी हत्याकांड विकी त्यागी हत्याकांड

मुकेश कुमार / BHASHA

  • मुजफ्फरनगर,
  • 11 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

विकी त्यागी हत्याकांड मामले की जांच कर रही सीबी-सीआईडी ने शुक्रवार को अतिरिक्त जिला जज का बयान दर्ज किया. उनकी अदालत में इस गैंगेस्टर को मार गिराया गया था. इस मामले में शूटर सागर को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि अन्य आरोपी बृजबीर को अगले दिन पकड़ लिया गया था.

पुलिस अधीक्षक (सीबी-सीआईडी) के. एंजेल ने इस मामले में अतिरिक्त जिला सत्र अदालत के जज मयंक चौहान का बयान दर्ज किया. उत्तर प्रदेश सरकार ने विकी त्यागी हत्या मामले की जांच स्थानीय पुलिस से सीबी सीआईडी को सौंपी है. पिछले साल फरवरी में एक कोर्ट में त्यागी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पुलिस ने एक अन्य आरोपी बृजबीर को अगले दिन पकड़ लिया गया. पुलिस ने सागर और चार पुलिस अधिकारियों समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी, लेकिन इसी दौरान मिली शिकायत के बाद शासन ने मामले को सीबीसीआईडी के सुपुर्द कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement