नोएडा में बदमाश एटीएम मशीन ही उखाड़ ले गए, जांच में जुटी है पुलिस

पुलिस को पता लगा कि रात के वक्त उस एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं होता है. शायद बदमाशों ने इस बात की पहले से ही रेकी कर रखी थी. जिसके बाद मौका मिलते ही बदमाश एटीएम मशीन ही उखाड़ ले गए.

Advertisement
ATM loot in Noida ATM loot in Noida

हिमांशु मिश्रा

  • गौतमबुद्ध नगर,
  • 14 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:36 AM IST
  • नोएडा में बदमाश उखाड़ ले गए पूरा एटीएम
  • पुलिस सीसीटीवी फुटेज की कर रही है जांच
  • रात में एटीएम पर नहीं रहता था कोई गार्ड

नोएडा में बदमाश पूरा एटीएम ही उखाड़ ले गए. यह वारदात नोएडा के सेक्टर 24 थाना इलाके की है. गुरूवार की सुबह नोएडा पुलिस को खबर मिली कि थाना 24 इलाके में जो एटीएम सेक्टर 52 चौकी के करीब है उसे रात के वक्त बदमाश उखाड़ ले गए.

सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो उन्हें पता लगा कि रात के वक्त इस एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं होता है. और शायद बदमाशों ने इस बात की पहले से ही रेकी कर रखी थी. जिसके बाद मौका मिलते ही बदमाश एटीएम मशीन ही उखाड़ ले गए. अब पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: कई बार बेची गई ढाई साल की मासूम, पुलिस ने ऐसे बचाया

Advertisement

पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी फूटेज की जांच शुरू कर दी है और सभी संदिग्ध गाड़ियों की जांच में जुट गई है. पुलिस को शक है कि इस काम को किसी शातिर गैंग ने अंजाम दिया है. जो इस काम में माहिर है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

दूसरी तरफ पुलिस बैंक के अधिकारियों से भी बात कर रही है. पुलिस बैंक अधिकारियों से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एटीएम में कितना कैश था और उसमें आखिरी बार कैश कब भरा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement