दादरी कांड: परिजनों का अंतिम संस्कार करने से इंकार, धरने पर बैठी साध्वी प्राची

दादरी कांड के आरोपी रवि की मंगलवार को हुई मौत के बाद बिसहड़ा गांव में फैला तनाव अभी तक शांत नहीं हुआ है. मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार करते हुए शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया है. अखलाक के बेटे चांद मोहम्मद की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक करोड़ रुपये मुआवजा भी मांगा है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात है.

Advertisement
बिसहड़ा गांव में फैला तनाव बिसहड़ा गांव में फैला तनाव

मुकेश कुमार / अरविंद ओझा

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 06 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

दादरी कांड के आरोपी रवि की मंगलवार को हुई मौत के बाद बिसहड़ा गांव में फैला तनाव अभी तक शांत नहीं हुआ है. मृतक के परिजन अंतिम संस्कार करने से इंकार करते हुए शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अखलाक के बेटे चांद मोहम्मद की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक करोड़ रुपये मुआवजा भी मांगा है. बीजेपी नेता साध्वी प्राची भी गांव में पहुंच गई हैं. भारी पुलिस बल तैनात है.

जानकारी के मुताबिक, लोगों ने बुधवार को जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएम अखिलेश यादव का पुतला जलाया. वहीं, बीजेपी नेता साध्वी प्राची भी लोगों के साथ धरने पर बैठ गई हैं. परिवार का आरोप है कि जेल प्रशासन ने उसे अलग सेल में रखा था. 30 सितंबर को कुछ पुलिसकर्मियों ने उसी बुरी तरह पीटा जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई थी.

परिवार को प्रशासन ने दिया ये ऑफर
इस बीच मृतक के परिवार को मनाने की कोशिश कर रहा प्रशासन उनकी कुछ मांगे मानने को तैयार हो गया है. इसके तहत इस केस की जांच चलने तक जेलर को हटाने, न्यायिक जांच से संतुष्ट नहीं होने पर सीबाआई जांच कराने और 10 लाख रुपये मुआवजा देने को तैयार है. डीम की तरफ से यह आश्वासन दिया गया है. फिलहाल बातचीत जारी है.

मानवाधिकार आयोग ने भेजा नोटिस
दिल्ली की एक स्थानीय अदालत के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की निगरानी में बुधवार को रवि के शव का पोस्टमार्टम हुआ, क्योंकि यह मामला न्यायिक हिरासत में मौत का है. गौतमबुद्ध नगर के जिला मेजिस्ट्रेट एन पी सिंह ने मौत की जांच के आदेश दिए हैं. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर चार हफ्तों के भीतर जवाब मांगा है.

किडनी और सांस लेने में परेशानी
बताते चलें कि इस हत्याकांड के बाद गिरफ्तार हुआ रवि जेल में बंद था, लेकिन बीमारी के चलते उसे दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसे किडनी की परेशानी थी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. मंगलवार को सुबह 11 बजे उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ने पर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया था.

जेल में बुरी तरह मारने का आरोप
इसके बाद उसे एलएनजेपी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान ही शाम को उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि रवि को डेंगू हुआ था. उसके पिता ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन की लापरवाही है. जेल में उसे बुरी तरह मारा गया और उठक-बैठक करवाई गई. इसके बाद से उसके पेट में दिक्कत हुई. समय पर ईलाज नहीं मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement