दिल्ली में सरेआम बिल्डर की गोली मार कर हत्या

दिल्ली के चांदनी चौक के बल्लीमारान इलाके में बीती रात एक बिल्डर की गोलीमार कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया है. हत्या की वजह कारोबारी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
हत्या की वजह कारोबारी रंजिश हत्या की वजह कारोबारी रंजिश

मुकेश कुमार / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

दिल्ली के चांदनी चौक के बल्लीमारान इलाके में बीती रात एक बिल्डर की गोलीमार कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया है. हत्या की वजह कारोबारी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात तकरीबन 11 बजे बल्लीमारान के पंजाबी फाटक इलाके में रहने वाला फहीम अहमद नाम का शख्स अपने घर के नीचे टहल रहा था. तभी चार अज्ञात हमलावरों ने फहीम पर गोलियां बरसा दी. बदमाशों की तरफ से 5 राउंड फायरिंग की गई.

अस्पताल में फहीम की मौत
डीसीपी नार्थ मधुर वर्मा ने बताया कि चारों बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में दो गोली फहीम के जांघ और पैर में लग गई. गंभीर हालत में उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. फहीम की उम्र 35 साल थी. वो पेशे से बिल्डर था.

फुटेज खंगाल रही है पुलिस
पुलिस को लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर बाहर से आये थे. फिलहाल पुलिस इलाके में लगे CCTV फुटेज को खंगाल रही है, ताकि हमलावरों का कोई सुराग मिल सके. इस बात की भी जांच की जा रही है की किसी आपसी रंजिश की वजह से तो वारदात को अंजाम नही दिया गया है.

वारदात के बाद पहुंचे नेता

इस वारदात के बाद इलाके के विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन भी मौके पर पहुंचे. इमरान ने दिल्ली पुलिस और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि लोगों में गुस्सा जायज है. इलाके में CCTV लगवाने के सवाल पर उनका कहना था की इसकी शुरुआत की जा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement