Advertisement

बड़े अपराध

ऑस्ट्रेलिया: संसद में 'महिला के साथ रेप', प्रधानमंत्री ने जताया खेद

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST
  • 1/5

ऑस्ट्रेलिया में एक महिला ने आरोप लगाया है कि संसद में उनका रेप किया गया. आरोप सामने आने के बाद मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने खेद जताया है और जांच का वादा किया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का आरोप है कि मार्च 2019 में रक्षा मंत्री लिंडा रेनोल्ड्स के दफ्तर में एक व्यक्ति ने उनका रेप किया. (फोटोज- Reuters)

  • 2/5

महिला ने कहा है कि रेप करने वाला शख्स प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की लिबरल पार्टी के लिए ही काम करता था. महिला ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा कि घटना के अगले ही महीने अप्रैल 2019 में उन्होंने पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने अपने करिअर के मद्देनजर औपचारिक तौर से शिकायत नहीं की. 

  • 3/5

पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि महिला ने पिछले साल उनसे संपर्क किया था. महिला ने यह भी कहा है कि उन्होंने रक्षा मंत्री लिंडा रेनोल्ड्स के दफ्तर के सीनियर स्टाफ को घटना के बारे में बताया था. महिला ने कहा कि इसके बाद उन्हें एक मीटिंग में हिस्सा लेने को कहा गया जिसमें उनके साथ उत्पीड़न किया गया.

Advertisement
  • 4/5

रक्षा मंत्री लिंडा रेनोल्ड्स ने भी पुष्टि की है कि पिछले साल उन्हें भी महिला की शिकायत के बारे में जानकारी दी गई थी. लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया कि पुलिस से औपचारिक शिकायत नहीं करने के लिए महिला पर कोई दबाव डाला गया. 

  • 5/5

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा है- 'ऐसा नहीं होना चाहिए, मैं खेद प्रकट करता हूं. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि जो भी महिला इस जगह पर काम करती है वह सुरक्षित रहे.' मॉरिसन ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय और कैबिनेट अधिकारी स्टीफनी फोस्टर को वर्कप्लेस कंप्लेंट की प्रक्रिया रिव्यू करने के लिए कहा है. 
 

Advertisement
Advertisement