Advertisement

बड़े अपराध

कोल्ड ड्र‍िंक में जहर म‍िलाकर पत‍ि को मारा, मायके से ससुराल नहीं जाना चाहती थी पत्नी

बिमलेन्दु चैतन्य
  • गया ,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • 1/7

बिहार के गया से दिल दहला देने वाला मामला आया है, जहां एक पत्नी ने पत‍ि को कोल्ड ड्र‍िंक में जहर म‍िलाकर दे द‍िया. दोनों की शादी को अभी 3 साल ही हुए थे और उनका दो साल का एक बच्चा भी था. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/7

अपने प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी ने अपने पति की हत्या कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर कर दी. रेशमा और दीपक की शादी के महज तीन बसंत ही बीते थे.
 

  • 3/7

दीपक को शुक्रवार रात उसकी पत्नी ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला कर मार डाला. दीपक और रेशमा का एक दो साल का बच्चा भी है. 

Advertisement
  • 4/7

दीपक की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है. इधर दीपक के पिता ने दीपक के ससुराल वालों पर हत्या का मामला दर्ज करने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है. 

  • 5/7

25 वर्षीय दीपक की शादी हुए महज तीन साल ही बीते थे. दीपक के पिता ने आरोप लगाया है कि दीपक की पत्नी 22 वर्षीय रेशमा का शादी के पहले से ही किसी दूसरे युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. 

  • 6/7

दीपक गया जिला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के दरबार गांव का रहने वाला है. उसकी शादी पिछले 3 वर्ष पहले गया-पटना मार्ग पर चाकन्द के निकट राणापुर गांव निवासी रेशमा के साथ हुई थी. दीपक 2 दिन पहले अपने ससुराल आया था.

Advertisement
  • 7/7

दीपक रेशमा को विदा करा कर अपने साथ ले जाने के लिए आया था लेकिन रेशमा का लव अफेयर किसी अन्य युवक से चलने की वजह से रेशमा ने प्रेमी ने साथ मिलकर दीपक की जिंदगी की रोशनी ही बुझा दी. अब गया पुलिस हर एक बिंदुओं पर गंभीरता से छानबीन करते हुए मामले की तफ्तीश कर रही है. 

Advertisement
Advertisement