Advertisement

बड़े अपराध

पुलिस की आंखों में 'मिर्ची झोंककर' फरार हुआ था कुलदीप फज्जा, 72 घंटे के अंदर एनकाउंटर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • 1/6

दिल्ली के जीटीबी अस्पताल से फिल्मी स्टाइल में भागने वाला गैंगस्टर कुलदीप फज्जा मारा गया है. फज्जा को दिल्ली पुलिस ने करीब 72 घंटे के अंदर एनकाउंटर में मार गिराया. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के हाथ यह बड़ी कामयाबी लगी है. स्पेशल सेल ने दिल्ली के रोहिणी में कुलदीप फज्जा और उसके साथियों को स्पॉट किया था.

  • 2/6

दरअसल, कुलदीप फज्जा पिछले दो दिन से रोहिणी सेक्टर-14 के तुलसी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर डी-9 में छिपा हुआ था. उसके साथ उसके दो साथी योगेंद्र और भूपेंद्र भी मौजूद थे जो उसकी मदद कर रहे थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने इन दोनों को मौके से गिरफ्तार किया है.

  • 3/6

पुलिस टीम ने जब फज्जा को रोका तो उसने पुलिस पर गोली चला दी जिसके बाद जवाबी फायरिंग में फज्जा को पुलिस ने मार गिराया. एनकाउंटर के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. इस दौरान दिल्ली पुलिस स्पेशल के अफसर भी बाल-बाल बच गए. पुलिस के कुछ जवानों को बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी. 

Advertisement
  • 4/6

दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुए फज्जा ने अस्पताल ले जाते-जाते दम तोड़ दिया. इससे पहले कुलदीप फज्जा एकदम फिल्मी स्टाइल में सबकोई चकमा देकर अस्पताल से फरार हुआ था. यह सब 25 मार्च को हुआ था जब कुलदीप फज्जा को दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन जीटीबी अस्पताल में लाई थी.

  • 5/6

उसी दौरान स्कार्पियो में सवार 5 बदमाशों ने पुलिस वालों पर मिर्ची का पाउडर डाला था और कुलदीप फज्जा को कस्टडी से छुड़ाकर फरार हो गए थे. उस दौरान भी पुलिस की गोली से एक बदमाश मौके पर मारा गया था लेकिन कुख्यात गैंगस्टर कुलदीप फज्जा फरार हो गया था और दिल्ली पुलिस की नींद उड़ी हुई थी.

  • 6/6

कुलदीप फज्जा गोगी गैंग का कुख्यात सदस्य था, 70 से ज्यादा मामले इस पर दर्ज थे. वो दिल्ली और हरियाणा से वांटेड था. दिल्ली पुलिस ने उस पर 2 लाख का इनाम रखा था. 2020 में दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. उसकी फरारी के बाद दिल्ली पुलिस की सभी टीम को अलर्ट किया गया था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement