Advertisement

बड़े अपराध

सड़क किनारे झाड़‍ियों में मिला युवती का जलता हुआ शव, इलाके में फैली दहशत

aajtak.in
  • फतेहपुर ,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST
  • 1/5

यूपी के फ़तेहपुर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. सड़क किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात युवती का शव जलता हुआ देख इलाके में दहशत फैल गई. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम वारदात की जगह पर पहुंची. (फतेहपुर से न‍ितेश श्रीवास्तव की र‍िपोर्ट)

  • 2/5

पुलिस ने घटना स्थल की गहनता से जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. आशंका जाहिर की जा रही है कि युवती की हत्या के बाद बदमाशों ने शिनाख्त मिटाने के लिए शव को जला दिया है. घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कंसपुर गुगौली गांव के पास की है. 

  • 3/5

फ़तेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना इलाके में उस वक्त दहशत फैल गई, जब कंसपुर गुगौली गांव के समीप सड़क किनारे झाड़ियों में लोगों ने एक अज्ञात युवती की जलती हुई लाश देखी.

Advertisement
  • 4/5

ग्रामीणों ने जलती हुई लाश की सूचना पुलिस को दी तो महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में भारी पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीम के साथ एसपी सतपाल अंतिल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटना स्थल की गहनता के साथ जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

  • 5/5

एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि आज सुबह कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कंसपुर गुगौली गांव के पास युवती की जली हुई लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद मैंने डीएम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. हमारी फॉरेसिंक टीम ने मौका-ए-वारदात से साक्ष्य जुटाए. शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. घटना के खुलासा के लिए क्राइम ब्रांच समेत तीन टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही घटना का खुलासा कर आगे की आवश्यक कार्यवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement