लॉकडाउन 3 में थोड़ी छूट क्या मिली मुंबईकर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ भूल गए. ये तस्वीरें दादर के टीटी बस स्टॉप की हैं जहां सभी को जाने की जल्दी है. लिहाजा 2 गज दूरी का मंत्र भुला दिया गया है. लेकिन कोरोना के खौफ के बीच ये तस्वीरें डराती हैं, परेशान करती हैं. लोगों की यही लापरवाही मुंबई पुलिस के लिए सबसे बड़ा संकट है. आखिर पुलिस कबतक और कहांतक लोगों के पीछे डंडा लिए भागती रहेगी, उन्हें भी तो कोरोना का डर है. देखें ये रिपोर्ट.