कोरोना वायरस की टेस्टिंग अब लोग घरों पर ही कर पाएंगे. आईसीएमआर यानि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कोविसेल्फ होम टेस्टिंग किट को मंजूरी दे दी है. अब इसके जरिए कोई भी घर पर बैठे कोरोना संक्रमण की जांच कर सकता है. होम बेस्ड टेस्टिंग किट के लिए फिलहाल भारत में सिर्फ एक कंपनी को मंजूरी दी गई है. टेस्टिंग किट का दाम 250 रुपये तय किया गया है. इस किट से जांच मात्र दो मिनट में किया जा सकेगा और परिणाम 15 मिनट में आ जाएंगे. किट को कैसे करना है इस्तेमाल, जानने के लिए देखें वीडियो.
Now you can test for COVID-19 at home. The ICMR has approved a self-test rapid antigen kit, the first in India. CoviSelf (PathoCatch) COVID-19 OTC Antigen LF device is the first one to be validated by ICMR labs. To know how can you test yourself, watch the video.