जिसके आतंकी के सिर पर 12 लाख का इनाम था, जो बुरहान वानी के बाद हिजबुल की कमान संभाल रहा था, वो मोस्ट वांटडे आतंकी मार गिराया गया. आज हिज्बुल के कमांडर रियाज नायकू को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि आखिर हिज्बुल का ये कमांडर रियाज नायकू कितना खतरनाक था. साथ ही बताएंगे कि कैसे सुरक्षाबलों ने इसे जहन्नुम पहुंचा दिया.भले ही इसका कनेक्शन हंदवाड़ा की घटना से सीधे-सीधे नहीं था लेकिन सुरक्षाबलों की आंखों में शहीद सेना के अधिकारियों और जवानों का चेहरा चमक रहा था. हंदवाड़ा की घटना को पाकिस्तान के पालतू आतंकी संगठन लश्कर ने अंजाम दिया था. लेकिन जब इस हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू के पुलवामा के बेगपुरा में छुपे होने की खबर मिली तो सेना ने बनाया इसे खत्म करने का प्लान. देखें वीडियो.